डूंगरपुर: बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने एक कंटेनर से हरियाणा निर्मित अवैध शराब पकड़ी है. यह कंटेनर गुजरात और राजस्थान की सीमा पर पकड़ा गया. इसमें परचूनी के सामान की आड़ में शराब की तस्करी हो रही थी. पुलिस ने 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है, जबकि गुजरात में शराब पर प्रतिबंध के बावजूद तस्कर तस्करी कर ले जा रहे थे.
थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत मुखबिर की सूचना पर राजस्थान - गुजरात की रतनपुर सीमा पर नाकेबंदी कर गाड़ियों की तलाशी ली जा रही थी. इस दौरान पुलिस ने उदयपुर की ओर से आ रहे एक कंटेनर को रुकवाया.
पढ़ें: कंटेनर से पकड़ी करीब 12 लाख की अवैध शराब, चालक गिरफ्तार
ड्राइवर से पूछताछ की तो उसने परचूनी का सामान भरा होना बताया. पुलिस को शक होने पर कंटेनर की तलाशी ली गई. इस दौरान सामान के आड़ में ही अवैध शराब की पेटियां भरी हुई मिली. ड्राइवर हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब को लेकर कोई जवाब नहीं दे सका. इसके बाद पुलिस ने कंटेनर जब्त कर शराब की पेटियां उतारी गई. पुलिस ने कंटेनर से 175 पेटी शराब जब्त की. पुलिस ने शराब तस्करी कर रहे असमिल उर्फ राहुल (26) पुत्र इजराइल खान और दर्शन (23) पुत्र दौलतराम मेघवाल को गिरफ्तार किया. दोनों नूहुं हरियाणा के निवासी थे. आरोपियों ने शराब को गुजरात ले जाना बताया है, लेकिन इसकी सप्लाई किन ठिकानों पर हो रही थी. इसकी पड़ताल पुलिस कर रही है.