जयपुर : जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त अधीक्षक और ईएनटी विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर मोहनीश ग्रोवर ऑल इंडिया राइनोलॉजी सोसाइटी के अध्यक्ष के रूप में चुने गए हैं. डॉ. मोहनीश ग्रोवर इस प्रतिष्ठित पद पर चुने जाने वाले सबसे युवा अध्यक्ष और राजस्थान राज्य से इस पद पर पहुंचने वाले पहले व्यक्ति हैं. यह सोसाइटी नाक और स्कल बेस सर्जरी में विशेषज्ञता रखने वाले ईएनटी सर्जनों का सबसे बड़ा संगठन है, जो राइनोलॉजी के क्षेत्र में चिकित्सा, अनुसंधान और शिक्षा को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.
इस मौके पर डॉक्टर मोहनीश ग्रोवर ने बताया कि उनका प्रयास रहेगा कि सोसाइटी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया जाए और नवाचार को बढ़ावा दिया जाए. इसके साथ ही एक प्रयास यह भी रहेगा कि विशिष्ट राइनोलॉजी गाइडलाइंस को विकसित किया जाए, जो देश की विशेष जरूरतों और चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए बनाई जाएगी.
पढ़ें: जार्ड का अस्तित्व खत्म करने की तैयारी, अब रेजिडेंट्स का नेतृत्व करेंगे ब्रिलिएंट स्टूडेंट
डॉ. ग्रोवर ने सोसाइटी के सदस्यों को उनके पसंदीदा क्षेत्रों में योगदान देने के लिए व्यक्तिगत रूप से उनसे संपर्क करने का आह्वान किया है, ताकि सोसाइटी की प्रगति में सभी का सहयोग सुनिश्चित हो सके.
नई ऊंचाइयों पर ले जाना प्राथमिकता: डॉ. ग्रोवर ने कहा कि मुझे इस जिम्मेदारी के लिए चुने जाने पर गहरा सम्मान और गर्व महसूस हो रहा है. हम मिलकर ऑल इंडिया राइनोलॉजी सोसाइटी को वैश्विक स्तर पर उत्कृष्टता का प्रतीक बनाएंगे, नवाचार को प्रेरित करेंगे और अपने समुदाय को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे. जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज से ENT विभाग के प्रोफ़ेसर डॉक्टर ग्रोवर को कॉक्लियर इंप्लांट में महारत हासिल है, उन्होंने कई ऐसे बच्चों का इलाज किया जो जन्म से सुन नहीं पाते थे.