नई दिल्ली:दिल्लीआबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है. उन्होंने अभी तक मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया है. जंतर मंतर पर केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर बुधवार को लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) ने प्रदर्शन किया. दिल्ली LJP प्रदेश अध्यक्ष शंकर मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान शंकर मिश्रा ने कहा है कि दिल्ली में विकास की रफ्तार रूक गई है. मुख्यमंत्री के ईडी की हिरासत में होने के कारण सभी कार्य ठप हो गए हैं.
शंकर मिश्रा ने कहा कि गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और अभी से बिजली, पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है. दिल्ली में भारत सरकार की जल-नल योजना को भी लागू नहीं किया गया है. लोगों के घरों में टैंकरों से पानी पहुंचाया जा रहा है. मुख्यमंत्री जेल से ही सरकार चलाना चाहते हैं, जो व्यावहारिक नहीं है. यह दिल्ली की जनता के साथ अन्याय होगा. भारत सरकार की देशभर में कई प्रमुख महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं, लेकिन दिल्ली की सरकार ने उनको लागू नहीं करने दिया है.