अजमेर :जिले के मार्बल सिटी किशनगढ़ के बांदरसिंदरी स्थित राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय फिर से विवादों के केंद्र में है. यहां शनिवार को मेस के खाने से छिपकली की पूंछ निकलने का मामला सामने आया. इस वाकया के बाद विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया. साथ ही इसको लेकर विद्यार्थियों में जबरदस्त आक्रोश है. विद्यार्थियों ने इसकी सूचना चीफ वार्डन और रजिस्ट्रार को भी दी. बावजूद इसके इस पूरे मामले पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है.
वहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री व अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए इसे गंभीर मामला करार दिया. साथ ही कहा कि कुलपति से मामले की जांच करने की बात कही. आगे उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सेहत के साथ कोई खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं है. यही वजह है कि हम इस मसले को गंभीरता से ले रहे हैं और मामले में कुलपति से जांच कराके आगे उचित कदम उठाए जाएंगे.