वाराणसी: आज रामनवमी का 52 पर्व है और पूरे विश्व में प्रभु श्री राम के जय जयकार हो रहे हैं. अयोध्या में पहला मौका है, जब प्रभु श्री राम का जन्म उत्सव इस स्थान पर मनाया जा रहा है जहां प्रभु ने जन्म लिया था. भव्य राम मंदिर निर्माण के बाद होने वाले भव्य आयोजन को विश्व भर में देखने के लिए हर कोई ललाहित है. इस क्रम में धर्म नगरी काशी में बाबा विश्वनाथ के धाम में श्री राम के सूर्य तिलक के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण करने की तैयारी की गई है. विश्वनाथ धाम में मौजूद लाखों भक्त एक ही समय में अलग-अलग जगह पर प्रसारण को लाईव देख सकेंगे. इसके लिए विशेष तैयारी की गई है. इसके अलावा रामनवमी के मौके पर पहली बार प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव का पर्व काशी विश्वनाथ धाम में भी मनाया जा रहा है.
आज श्रीरामनवमी पर्व के उपलक्ष्य में श्री काशी विश्वनाथ धाम में सज्जित श्री राम विग्रह के समक्ष सुंदर काण्ड पाठ का भव्य आयोजन प्रारंभ हुआ. सुंदर काण्ड पाठ के पश्चात दोपहर 12 बजे से धाम में श्री राम के सूर्यतिलक का अयोध्या धाम से सजीव प्रसारण इंस्टॉल की गई एलईडी स्क्रीन पर किया जाएगा. इसके बाद शाम 5 बजे से संगीत भजन संध्या आयोजित कर उत्सवपूर्वक समारोह का आयोजन भी संपन्न किया जाना है.