उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विश्वनाथ धाम में दिखेगा अयोध्या के सूर्य तिलक का नजारा, मंदिर में रामनवमी पर विशेष पूजन-अर्चन - lord Shri Ram Surya Tilak - LORD SHRI RAM SURYA TILAK

प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव का पर्व काशी विश्वनाथ धाम में भी मनाया जा रहा है. विश्वनाथ धाम में आज अयोध्या में होने वाले सूर्य तिलक का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा. इसके लिए विशेष तैयारी की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 17, 2024, 11:44 AM IST

विश्वनाथ धाम में दिखेगा अयोध्या में होने वाले सूर्य तिलक का नजारा

वाराणसी: आज रामनवमी का 52 पर्व है और पूरे विश्व में प्रभु श्री राम के जय जयकार हो रहे हैं. अयोध्या में पहला मौका है, जब प्रभु श्री राम का जन्म उत्सव इस स्थान पर मनाया जा रहा है जहां प्रभु ने जन्म लिया था. भव्य राम मंदिर निर्माण के बाद होने वाले भव्य आयोजन को विश्व भर में देखने के लिए हर कोई ललाहित है. इस क्रम में धर्म नगरी काशी में बाबा विश्वनाथ के धाम में श्री राम के सूर्य तिलक के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण करने की तैयारी की गई है. विश्वनाथ धाम में मौजूद लाखों भक्त एक ही समय में अलग-अलग जगह पर प्रसारण को लाईव देख सकेंगे. इसके लिए विशेष तैयारी की गई है. इसके अलावा रामनवमी के मौके पर पहली बार प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव का पर्व काशी विश्वनाथ धाम में भी मनाया जा रहा है.

आज श्रीरामनवमी पर्व के उपलक्ष्य में श्री काशी विश्वनाथ धाम में सज्जित श्री राम विग्रह के समक्ष सुंदर काण्ड पाठ का भव्य आयोजन प्रारंभ हुआ. सुंदर काण्ड पाठ के पश्चात दोपहर 12 बजे से धाम में श्री राम के सूर्यतिलक का अयोध्या धाम से सजीव प्रसारण इंस्टॉल की गई एलईडी स्क्रीन पर किया जाएगा. इसके बाद शाम 5 बजे से संगीत भजन संध्या आयोजित कर उत्सवपूर्वक समारोह का आयोजन भी संपन्न किया जाना है.

इसे भी पढ़े-रामनवमी पर सुबह 3.30 से रात 11 बजे तक होंगे रामलला के दर्शन, लाइटों-फूलों से सजाया जा रहा गर्भगृह, जानिए क्या है विशेष तैयारी - Ram Navami 2024

काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा का कहना है, कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास और प्रशासन की तरफ से पहली बार नवरात्रि के नौ दिन तक विशेष अनुष्ठान किए गए. पूर्णाहुति के साथ ही हवन पूजन करके पूरे 9 दिन का यह अनुष्ठान संपन्न हुआ. रामनवमी के मौके पर पहली बार भगवान श्री राम के जन्मोत्सव का पर्व भी काशी विश्वनाथ मंदिर में मनाया जा रहा है. यहां पर मौजूद लाखों भक्त इस अद्भुत क्षण से वंचित न रहे, इसलिए श्री राम के अयोध्या में होने वाले सूर्य तिलक के लाइव प्रसारण की व्यवस्था विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से की गई है. पूरे धाम में भक्तों के लिए लाइव प्रसारण बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा.

यह भी पढ़े-रामनवमी पर आज अयोध्या सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के दर्शन का बदला शेड्यूल, जानिए नई टाइमिंग - Hanumangarhi Darshan Timings

ABOUT THE AUTHOR

...view details