भिलाई:उतई थाना इलाके के चुनकट्टा में बीते दिनों वॉचमैन की लाश फार्म हाउस के कमरे से मिली थी. पुलिस ने रविवार को वाचमैन की हत्या के जुर्म में महिला को गिरफ्तार कर लिया. हत्या की आरोपी महिला मृतक वॉचमैन के साथ पति पत्नी की तरह रहती थी. पुलिस के मुताबिक महिला जब भी अपने पति के पास लौटने की बात कहती वॉचमैन उसका कथित अश्लील वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देने लगता. वॉचमैन की हरकतों से तंग आकर महिला ने सोते वक्त सब्बल से प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया.
लिव इन पार्टनर का मर्डर: पुलिस के मुताबिक मृतक चौकीदार चुनकट्टा के चौहान बाड़ी में बतौर वॉचमैन काम करता था. करीब एक महीने पहले वॉचमैन ने एक महिला को अपने साथ पत्नी की तरह रख लिया. घटना वाले दिन चौकीदार शराब के नशे में सो गया. आरोपी महिला ने दूसरे कमरे से लोहे का सब्बल लाकर उसके सिर पर मार दिया. सब्बल का वार करने के बाद महिला घर के बाहर से ताला मारकर फरार हो गई. फॉर्म हाउस के मालिक ने अगले दिन चौकीदार को फोन लगाया. जब फोन नहीं उठा तो वो मौके पर पहुंचा कमरे के भीतर देखा तो अंदर लाश पड़ी थी.