बाड़मेर.लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब से अवैध शराब की तस्करी जोरों पर है. तस्कर अवैध शराब की खेप को राजस्थान के रास्ते गुजरात में एंट्री करने की फिराक में लगातार लगे हुए हैं. वहीं, बाड़मेर पुलिस शराब तस्करों के इन मंसूबों को लगातार नाकाम कर रही है. बाड़मेर जिला स्पेशल टीम ( डीएसटी ) ने अवैध शराब के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध शराब से भरे ट्रेलर को को जप्त किया है. पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जप्त की गई अवैध शराब की कीमत करीब 1.25 करोड़ रूपये आंकी जा रही है.
पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही थी अवैध शराब:बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दिंगत आनंद ने बताया कि जिले में अवैध शराब तथा मादक पदार्थ तस्करी गैंग पर निगरानी के लिए गठित डीएसटी टीम को सूचना मिली थी कि फलौदी से सांचौर की तरफ जाने वाले मेगा हाइवे नम्बर 28 पर फलौदी की तरफ से एक ट्रक पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब से भरा हुआ रागेश्वरी की तरफ आ रहा है. उन्होंने कहा कि ट्रक रागेश्वरी से होते हुए सांचौर, गुजरात की तरफ जा रहा था. उन्होंने बताया कि सूचना के बाद गठित टीम द्वारा रागेश्वरी थाना क्षेत्र में मेगा हाईवे पर नाकाबंदी कर ट्रक को जप्त किया गया.