राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ट्रक में कंटेनर मशीन बता की जा रही थी तस्करी, गुजरात जा रही सवा करोड़ की शराब पकड़ी - ILLEGAL LIQUOR SEIZED

कोटा ग्रामीण पुलिस ने अवैध शराब से भरे दो ट्रकों को पकड़ा है. कार्रवाई में शराब की 1031 पेटियां बरामद की गई हैं.

Illegal liquor seized
अवैध शराब तस्करी (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 26, 2025, 5:43 PM IST

कोटा: जिले की ग्रामीण पुलिस ने शराब तस्करी के नेटवर्क का खुलासा किया है. इस पंजाब निर्मित शराब को गुजरात तस्करी कर ले जाया जा रहा था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो ट्रकों में भरी हुई अवैध शराब की 1031 पेटियां को बरामद किया है. दोनों ट्रकों में कंटेनर में शराब रखी थी. दोनों ट्रकों के चालकों को गिरफ्तार किया गया है. इस शराब की कीमत सवा करोड़ रुपए बताई गई है.

कोटा ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने बताया कि कनवास थाने ने नेशनल हाइवे 52 पर मोरुकलां चौकी के नजदीक कार्रवाई की है. कनवास थाना अधिकारी श्यामाराम राम विश्नोई सहित जाप्ते ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस मामले में गुजरात पासिंग दो ट्रैकों को रुकवाया गया. इनमें पंजाब निर्मित अलग-अलग ब्रांड की शराब मिली थी. जिस पर ट्रक चालक जोधपुर जिले के निवासी ओमाराम और बाड़मेर के अमराराम को गिरफ्तार किया है. दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है कि इस मामले में कौन-कौन संलिप्त हैं. इस संबंध में भी पड़ताल की जाएगी.

पढ़ें:कपड़े की आड़ में कर रहे थे लाखों की शराब की तस्करी, पुलिस ने ऐसे धर दबोचा - police seized liquor - POLICE SEIZED LIQUOR

कनवास थानाधिकारी श्यामाराम ने बताया कि दोनों ट्रकों में एल्युमिनियम का कंटेनरनुमा बॉक्स रखा हुआ था. जिसे आगे की तरफ ऐसा बना रखा था, ताकि वह कोई मशीन लगे और उसे देखकर भ्रमित हो जाए. इसमें स्विच भी लगाए हुए थे. यहां तक की कांच का दरवाजा भी इस तरह से लगा रखा था कि यह पूरा कंटेनर एक मशीन ही लगे, लेकिन जब इसको खोलकर देखा गया तो अंदर शराब रखी हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details