कोटा: जिले की ग्रामीण पुलिस ने शराब तस्करी के नेटवर्क का खुलासा किया है. इस पंजाब निर्मित शराब को गुजरात तस्करी कर ले जाया जा रहा था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो ट्रकों में भरी हुई अवैध शराब की 1031 पेटियां को बरामद किया है. दोनों ट्रकों में कंटेनर में शराब रखी थी. दोनों ट्रकों के चालकों को गिरफ्तार किया गया है. इस शराब की कीमत सवा करोड़ रुपए बताई गई है.
कोटा ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने बताया कि कनवास थाने ने नेशनल हाइवे 52 पर मोरुकलां चौकी के नजदीक कार्रवाई की है. कनवास थाना अधिकारी श्यामाराम राम विश्नोई सहित जाप्ते ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस मामले में गुजरात पासिंग दो ट्रैकों को रुकवाया गया. इनमें पंजाब निर्मित अलग-अलग ब्रांड की शराब मिली थी. जिस पर ट्रक चालक जोधपुर जिले के निवासी ओमाराम और बाड़मेर के अमराराम को गिरफ्तार किया है. दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है कि इस मामले में कौन-कौन संलिप्त हैं. इस संबंध में भी पड़ताल की जाएगी.