पटना:सिवान और सारण में जहरीली शराब से मौत के बाद शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए बिहार सरकार कड़े कदम उठा रही है. फिर भी तस्करों का उत्पात देखने को मिलता है. आए दिन कहीं ना कहीं पुलिस टीम पर तो कभी उत्पाद विभाग की टीम पर कार्रवाई के दौरान हमला किया जाता है. इसी कड़ी में पटना के मरीन ड्राइव पर एक्साइज विभाग की टीम पर हमला किया गया है, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.
पटना में पुलिस पर हमला: दरअसल राजधानी पटना के मरीन ड्राइव पर एक्साइज विभाग की टीम शराबियों पर कार्रवाई करने के लिए चेकिंग अभियान चला रही थी. टीम शराब पीने वालों के साथ ही शराब तस्करों पर भी कार्रवाई कर रही थी. इसी कार्रवाई के दौरान कई शराब तस्करों को पकड़ा गया. इन तस्करों को छुड़ाने के लिए पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया और सभी को छुड़ा लिया गया.
उत्पाद विभाग को बनाया निशाना:वहीं एक्साइज विभाग की गाड़ी पर भी तोड़फोड़ की गई. शराब तस्करों के हमले में एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. घटना के बाद मौके पर कई पुलिसकर्मियों ने पहुंच कर मोर्चा संभाला. बता दें कि गुरुवार के दिन वैशाली के महुआ में भी शराब माफियाओं के द्वारा पुलिस टीम पर हमला किया गया था, जिसमे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.
शराब माफियाओं के हौसलें बुलंद!:एक तरफ जहां सिवान और छपरा में जहरीली शराब के कारण कई लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई लोग अस्पताल में इलाजरत हैं. वहीं दूसरी तरफ शराब तस्करों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. सख्त कार्रवाई के बावजूद तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं. बिहार सरकार के द्वारा लगातार शराब माफियाओं पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
सघन जांच अभियान के दौरान पुलिस पर हमला: वहीं शराब माफिया और शराब तस्करों पर कार्रवाई करने के लिए कई टीम का भी गठन किया गया है. टीम के द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. शराब माफियाओं को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए नीतीश सरकान ठोस कदम उठा रही है.