कैमूर:बिहार के कैमूर में उत्पाद विभाग की टीम पर शराब तस्करोंने हमला कर दिया. टीम दुर्गावती थाना क्षेत्र में छज्जूपुर शराब की जांच करने पहुंची. इसी दौरान 10 की संख्या में बाइक पर सवार होकर 20-25 लोग पहुंचे और उत्पाद विभाग की टीम पर लाठी-डंडों की बौछार कर दी. शराब तस्करों ने पुलिस पर जमकर पत्थर भी बरसाए. इस हमले में एएसआई रामानंद प्रसाद का हाथ दो-तीन जगह से टूट गया है.
कैमूर में पुलिस टीम पर हमला: मौके पर उपजे हालात के बीच पुलिस को अपनी जान बचाने के लिए तीन से चार राउंड हवाई फायरिंग करने पड़ी. इस दौरान एएसआई लगातार तस्करों को रुकने के लिए कहते रहे, लेकिन तस्कर कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. पुलिस पर जमकर पत्थर बरसाए गए. पुलिस की गाड़ी को घेर लिया गया और उसे भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. यह पूरी घटना शनिवार शाम की है.
शराब तस्करों ने लाठी-डंडे से किया हमला: पुलिस टीम पर हमले का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिसकर्मी लगातार लोगों से पथराव रोकने और बात करने की अपील कर रहे हैं, लेकिन शराब तस्कर कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुए. पहले से ही सभी हमले की तैयारी करके आए थे.
'मैं गोली मार दूंगा': पुलिस फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हुआ है. हमले के दौरान पुलिसकर्मी लगातार लोगों को कह रहा है कि बात करो, क्या दिक्कत है बताओ, लेकिन शराब तस्कर गाली गलौज करते रहे. उसके बाद एएसआई ने कहा कि मैं गोली मार दूंगा. क्या हुआ बताओ, क्या तकलीफ है. सड़क पर काफी देर तक पुलिस और शराब तस्करों के बीच बकझक होती रही. उसके बाद तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया.
"मैं गोली मार दूंगा बोल रहा हूं. क्या तकलीफ है. तीन बार फायर कर दिया हूं. चौथे बार में सीधा डाउन कर दूंगा."- रामानंद प्रसाद, एएसआई