बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में 246 कार्टन शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, वैन में गोभी के नीचे छुपाकर ले जायी जा रही थी शराब - Liquor smuggler arrested in Nalanda

बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. यहां शराब पीना और बेचना गैरकानूनी है. इसके बाद बिहार में शराब माफिया सक्रिय हो गये. दूसरे राज्यों से तस्करी कर शराब लायी जाने लगी. पर्व-त्योहार या फिर चुनाव के समय शराब तस्करी बढ़ जाती है. हालांकि, पुलिस की मुस्तैदी में शराब तस्कर पकड़े भी जाते हैं. नालंदा में मद्य निषेध विभाग ने शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. पढ़ें, विस्तार से.

नालंदा
नालंदा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 6, 2024, 8:47 PM IST

नालंदा: नालंदा में सब्जी लदी पिकअप वैन से 246 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया. लोकसभा चुनाव और होली पर्व को लेकर शराब तस्कर की गतिविधियों बढ़ने की सूचना पर पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में इस्लामपुर थाना पुलिस को पटना की मद्य निषेध विभाग से सूचना प्राप्त हुआ कि झारखंड से गोभी सब्जी लदी दो पिकअप वैन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लायी जा रही है.

वाहन जांच अभियान में पकड़ायी शराबः पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस्लामपुर-पटना मुख्य मार्ग के केवी चौक पर वाहन जांच अभियान चलाया. थानाध्यक्ष के नेतृत्व में घेराबंदी की गयी. इसी दौरान सब्जी लदी दो पिकअप वैन पहुंची. उसकी तलाशी ली गयी. वैन से 249 कार्टन विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. दोनों पिकअप वैन से मिलाकर 5976 बोतल यानी 2235.6 लीटर अंग्रेज़ी शराब जब्त की गयी.

पुलिस कर रही कार्रवाईः पुलिस के अनुसार बरामद शराब की कीमत लाखों रुपए में आंकी जा रही है. पुलिस ने शराब के साथ दोनों पिकअप वैन को भी जब्त कर लिया. इसके अलावा दो मोबाइल और कुछ काग़ज़त बरामद किया गये. पुलिस के अनुसार शराब को गोभी की सब्जी के नीचे छुपाकर रखी गयी थी. पुलिस गिरफ्तार धंधेबाजों को हिरासत में लेकर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है.

बिहार में शराबबंदीः पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये शराब तस्करों के नाम देवेंद्र कुमार डांगी और अमलेश कुमार यादव है. दोनों झारखंड के रहने वाला है. देवेंद्र चतरा ज़िला अंतर्गत म्यूरहंड थाना क्षेत्र रामचौथा गांव का रहने वाला है. वहीं अमलेश कुमार यादव करमत गांव का रहनेवाला है. बता दें कि वर्ष 2016 से बिहार में शराबबंदी है. शराब पीने और बेचने पर प्रतिबंध है. इसके बाद भी बिहार में शराब की तस्करी हो रही है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में एंबुलेंस से हो रही शराब की तस्करी, विदेशी ब्रांड को देखकर पुलिस भी दंग

इसे भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव से पहले एक्शन में आबकारी विभाग, पटना के ग्रामीण इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details