बक्सर में पार्सल वैन से शराब तस्करी (Etv Bharat) बक्सर: बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है फिर भी शराब तस्कर पुलिस और प्रशासन से लुकाछिपी का खेल खेल रहे हैं. उत्पाद विभाग ने कार्रवाई कर पार्सल वैन से 15 लाख रुपए की शराब पकड़ी है. तस्करों ने कुरियर अंदाज में शराब को पैक करके हरियाणा से मुजफ्फरपुर लाई जा रही थी. लेकिन जैसे ही शराब की खेप बक्सर में बिहार बॉर्डर से इंट्री की उत्पाद विभाग ने तस्करी का पता लगाकर पर्दाफाश कर दिया.
बक्सर में पार्सल वैन से शराब तस्करी : उत्पाद विभाग पुलिस ने वीर कुंवर सिंह चेक पोस्ट पर स्कैनर से जांच की. इसी दौरान पार्सल वैन में 192 कार्टन पार्सल पैकेट में शराब पाई गई. जिसकी कीमत लगभग 15 लख रुपए आंकी गई है. जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि ''अभी तक 2024 में करीब 66 हजार लीटर जिसका बाजार मूल्य यानी लगभग पौने पांच करोड़ रुपये है, शराब जब्त की जा चुकी है. शराब तस्करी के आरोप में पुलिस वैन चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.''
2 दिन पहले भी पकड़ी गई थी लाखों की शराब: बतातें चलें कि 2 दिन पूर्व बक्सर के नया भोजपुरी ओपी पुलिस ने 30 लाख रुपए की शराब को जब्त किया था, जो पंजाब से मुजफ्फरपुर भेजी जा रही थी. गौरतलब है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी की घोषणा एक ऐतिहासिक फैसला थी. 5 अप्रैल 2016 को बिहार सरकार के निर्णय के बाद से बिहार के शहरी और देहाती इलाके में सभी तरह के शराबों की बिक्री पर पूर्ण पाबंदी लगाई गई थी.
बिहार में लागू है शराबबंदी: नीतीश सरकार के इस कदम की काफी सराहना भी हुई क्योंकि शराब के चलते सैकड़ों परिवार बर्बाद हो जाते हैं. महिलाओं को ज्यादा परेशानियां थीं. शराबियों के आतंक से महिलाएं घर और बाहर आतंकित रहती थीं. गरीब परिवार आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे थे. लिहाजा, सरकार के इस फैसले का सबसे ज्यादा तारीफ महिलाओं ने ही किया. आपको बता दें कि महिलाओं की मांग पर ही राज्य में शराबबंदी लागू की गई है.
ये भी पढ़ें-