पटना: बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद शराब तस्करी अपनी हड़कतों से बाज नहीं आ रहे है. शराब कारोबारी नए तरीकों को इजात कर शराब की तस्करी कर रहे है. ऐसे में इन पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आ रहा है. जहां एक गैस टैंकर से पुलिस ने लाखों का विदेशी शराब बरामद किया है.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई :मिली जानकारी के अनुसार, मद्य निषेध विभाग की स्पेशल यूनिट ने गुप्त सूचना के आधार पर लाखों रुपए का अंग्रेजी शराब बरामद किया है. बताया जा रहा है कि खेप को पंजाब से पटना लाया जा रहा था. वहीं, जांच के दौरान पता चला कि गैस टैंकर का रजिस्ट्रेशन नागालैंड का है.
बिहार में खपाने की कोशिश: दरअसल, पटना से सटे पालीगंज थाना क्षेत्र में एक गैस टैंकर में शराब की बड़ी खेप को दूसरे राज्य से चोरी छिपे बिहार में खपाने के लिए लाया जा रहा था. जिसे बिहार पुलिस की मध निषेध टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जब्त कर लिया है.