पटना: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुए बस हादसे में बिहार के कई लोगों की मौत हुई थी. जदयू कार्यालय जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंची परिवहन मंत्री शीला मंडल ने गुरुवार को इस घटना पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि हम तो बार-बार बोलते हैं गाड़ी ठीक से चलाएं क्योंकि उनके हाथ में कई लोगों की जिंदगी रहती है. उत्तर प्रदेश बस हादसा में ड्राइवर ने ओवरटेक करने की कोशिश की थी.
"बिहार में तो पूर्ण शराबबंदी है, लेकिन बिहार से बाहर लोग गलत काम करते हैं और लोगों की जान खतरे में डालते हैं. गलत ढंग से गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यातायात नियम का सही ढंग से पालन करेंगे तो दुर्घटना नहीं होगी और जान माल का भी नुकसान नहीं होगा."- शीला मंडल, परिवहन मंत्री
ट्रैफिक नियमों के पालन करने की अपीलः बता दें कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बुधवार की सुबह बस ने टैंकर में टक्कर मार दी थी. हादसे में बिहार के 18 लोगों की मौत हो गयी थी. मीडिया रिपोर्टस में यह बात सामने आयी थी कि ड्राइवर ने शराब पी रखी थी. ड्राइवर की इसी हरकत पर नाराजगी जताते हुए परिवहन मंत्री ने ट्रैफिक नियमों के सही तरीके से पालन करने की अपली लोगों से की है.