सोनीपत: गुलशन ढाबे पर शराब व्यापारी की हत्या मामले में सोनीपत पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश कर 22 मार्च तक रिमांड पर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सनी फोगाट, नवीन अगवानपुर, और रामनिवास उर्फ कालू के रूप में हुई है. मुरथल थाना प्रभारी जश्नदीप सिंह ने बताया कि 10 मार्च को सोनीपत के सुनिल कुमार ने थाना मुरथल में शिकायत दी थी.
सोनीपत में शराब व्यापारी हत्या मामला: पुलिस को दी शिकायत में सुनिल कुमार ने बताया था कि उसकी बुआ का लड़का सुंदर शराब ठेकेदार था. 10 मार्च को सुबह 10 बजे के करीब उसके पास फोन आया कि गुलशन ढाबे पर बदमाशों ने संदीप की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर देखा कि गुलशन ढाबा मुरथल पर सुंदर की डेड बॉडी खून से लथपथ पड़ी थी. जिसके शरीर पर काफी गोलियां लगी थी.