हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में शराब व्यापारी की हत्या मामला: पुलिस रिमांड पर तीन आरोपी, बदमाशों ने 25 से 30 राउंड फायर की थी फायरिंग - Liquor merchant murdered Case

Liquor merchant murdered in Sonipat: सोनीपत में शराब व्यापारी की हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है.

Liquor merchant murdered in Sonipat
Liquor merchant murdered in Sonipat

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 14, 2024, 7:48 PM IST

सोनीपत: गुलशन ढाबे पर शराब व्यापारी की हत्या मामले में सोनीपत पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश कर 22 मार्च तक रिमांड पर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सनी फोगाट, नवीन अगवानपुर, और रामनिवास उर्फ कालू के रूप में हुई है. मुरथल थाना प्रभारी जश्नदीप सिंह ने बताया कि 10 मार्च को सोनीपत के सुनिल कुमार ने थाना मुरथल में शिकायत दी थी.

सोनीपत में शराब व्यापारी हत्या मामला: पुलिस को दी शिकायत में सुनिल कुमार ने बताया था कि उसकी बुआ का लड़का सुंदर शराब ठेकेदार था. 10 मार्च को सुबह 10 बजे के करीब उसके पास फोन आया कि गुलशन ढाबे पर बदमाशों ने संदीप की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर देखा कि गुलशन ढाबा मुरथल पर सुंदर की डेड बॉडी खून से लथपथ पड़ी थी. जिसके शरीर पर काफी गोलियां लगी थी.

तीन आरोपी गिरफ्तार: सोनीपत पुलिस के मुताबिक सुंदर की गाड़ी के ड्राइवर साइड वाले शीशे में गोलियां लगी हुई मिली. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. अब पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 22 मार्च तक रिमांड पर लिया है, ताकि उनसे पूछताछ की जा सके. 10 फरवरी को सोनीपत शराब व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गुलशन ढाबे पर बदमाशों ने 25 से 30 राउंड फायर किए थे. जिसके बाद सुंदर की मौके पर ही मौत हो गई थी. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- भाऊ गैंग ने ली शराब कारोबारी सुंदर मलिक हत्या की जिम्मेदारी, सीसीटीवी में कैद मर्डर की वारदात

ये भी पढ़ें- सोनीपत में पूर्व सरपंच पर फायरिंग, शराब माफिया भूपेंदर के भाई पर आरोप, सीसीटीवी में कैद वारदात

ABOUT THE AUTHOR

...view details