बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भीम बांध जंगल में पुलिस ने नष्ट की शराब की 6 भट्ठी, 3 कारोबारी गिरफ्तार - Liquor businessman arrested - LIQUOR BUSINESSMAN ARRESTED

Liquor distillery destroyed बिहार में शराबबंदी है. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन उत्पाद विभाग लगातार देसी शराब बनाने के अड्डे पर छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में गंगटा पुलिस ने भीम बांध जंगल में शराब की 6 भट्ठी नष्ट की है. तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पढ़ें, विस्तार से.

भीमबांध जंगल में शराब भट्ठी
भीमबांध जंगल में शराब भट्ठी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 6, 2024, 7:31 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में गंगटा थाना पुलिस ने देसी शराब बनाने वाले कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने भीमबांध जंगल में शराब की 6 भट्ठी नष्ट की. मौके से 510 लीटर देसी महुआ शराब भी बरामद की. तीन शराब कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया गया. बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है.

कैसे पकड़ी गयी शराबः मुंगेर जिले के गंगटा थाना अध्यक्ष राहुल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि भीमबांध जंगल में अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है. सूचना के आलोक में गंगटा थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने वरीय अधिकारी को इसकी सूचना दी. जिसके बाद दलबल के साथ भीमबांध जंगल पहुंचे. वहां शराब की 6 भट्ठी पकड़ी गयी. 9 हजार किलोग्राम सड़ा हुआ महुआ मिला. दोनों को को नष्ट कर दिया गया.

क्या कहते हैं अधिकारीः इस संबंध में जानकारी देते हुए गंगटा थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि "मामले में शराब कारोबारी लोडिया गंगटा थाना निवासी मनु कोड़ा, सिकंदरा जमुई जिला निवासी नरेश कोड़ा, सूर्यगढ़ा लखीसराय निवासी रणजीत कोड़ा को गिरफ्तार किया गया है. मौके से शराब कारोबारियों की बाइक, महुआ शराब बनाने वाला बड़ा बर्तन सहित कई सामान बरामद किए गए हैं."

छापेमारी अभियान में ये रहे शामिलः इस अभियान में गंगटा थाना अध्यक्ष राहुल कुमार, प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर दीपिका कुमारी, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश मंडल, वीरेंद्र सिंह, संजीव कुमार, सिपाही सुनील कुमार, बबलू कुमार, आयुष कुमार, विकास कुमार, रंजन कुमार सहित अन्य पुलिस के जवान शामिल थे.

इसे भी पढ़ेंः मुंगेर में अप हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस से विदेशी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

इसे भी पढ़ेंः मुंगेर में ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन से 40 बोतल विदेशी शराब बरामद, असम का तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details