मुंगेर: बिहार के मुंगेर में गंगटा थाना पुलिस ने देसी शराब बनाने वाले कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने भीमबांध जंगल में शराब की 6 भट्ठी नष्ट की. मौके से 510 लीटर देसी महुआ शराब भी बरामद की. तीन शराब कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया गया. बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है.
कैसे पकड़ी गयी शराबः मुंगेर जिले के गंगटा थाना अध्यक्ष राहुल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि भीमबांध जंगल में अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है. सूचना के आलोक में गंगटा थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने वरीय अधिकारी को इसकी सूचना दी. जिसके बाद दलबल के साथ भीमबांध जंगल पहुंचे. वहां शराब की 6 भट्ठी पकड़ी गयी. 9 हजार किलोग्राम सड़ा हुआ महुआ मिला. दोनों को को नष्ट कर दिया गया.
क्या कहते हैं अधिकारीः इस संबंध में जानकारी देते हुए गंगटा थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि "मामले में शराब कारोबारी लोडिया गंगटा थाना निवासी मनु कोड़ा, सिकंदरा जमुई जिला निवासी नरेश कोड़ा, सूर्यगढ़ा लखीसराय निवासी रणजीत कोड़ा को गिरफ्तार किया गया है. मौके से शराब कारोबारियों की बाइक, महुआ शराब बनाने वाला बड़ा बर्तन सहित कई सामान बरामद किए गए हैं."