छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बिक रही मध्यप्रदेश की बनी शराब, सरस्वती नगर में पुलिस की रेड - MP liquor sold in Chhattisgarh - MP LIQUOR SOLD IN CHHATTISGARH

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सरस्वती नगर इलाके में रेड मारा. पुलिस के मकान के भीतर से एमपी में बनी अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद हुई. शराब के साथ पकड़े गए सभी आरोपी रापयुर के रहने वाले हैं.

Police raid
एमपी की शराब रायपुर में मिली (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 12, 2024, 8:35 PM IST

रायपुर: सरस्वती नगर थाना इलाके के सतनामी पारा में पुलिस ने छापा मारा. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक मकान में अवैध शराब की खेप जमा कर रखी गई है. पुलिस ने अवैध शराब की खेप के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया. पकड़े चारो लोग रायपुर शहर के ही रहने वाले हैं. पकड़े गए लोगों के पास से कुल 204 बोतल शराब बरामद की है. पकड़े गई शराब की कीमत तीन लाख रुपए है. सभी लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.

एमपी की शराब रायपुर में मिली:सरस्वती नगर पुलिस के मुताबिक थाना प्रभारी सुरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि "मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गुरुवार को सरस्वती नगर थाना के सतनामी पारा स्थित एक मकान में रेड की कार्रवाई की गई. उक्त मकान में 4 संदिग्ध व्यक्ति पाए गए पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम तुलेश्वर धृतरलहरें, हुकूमत खंडेलवाल, अनुराग सिंह राजपूत और उमेश सोनवानी बताया. मकान की तलाशी लेने पर उक्त मकान में मध्यप्रदेश में निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की गई''.

सरस्वती नगर में पुलिस की रेड (ETV Bharat)

''आरोपियों के पास शराब से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं था. इसके बाद पुलिस ने चारों को गिरफ्तार करने के साथ ही शराब की बोतलों को जप्त कर लिया." - सुरेंद्र श्रीवास्तव, थाना प्रभारी, सरस्वती नगर

एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की कार्रवाई:मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सरस्वती नगर की पुलिस टीम और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने सतनामी पारा के उक्त मकान में रेड की कार्यवाही की. पकड़े गए आरोपी शराब की बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे, तभी पुलिस के द्वारा दबोच लिए गए. आरोपियों के द्वारा शराब कहां से लाया गया था इस बात की जांच पुलिस कर रही है. वैसे भी रायपुर जिले में पिछले कुछ महीने से एसएसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर जिले में नशे के खिलाफ विशेष अभियान "निजात" चलाया जा रहा है और इस पर लगातार कार्यवाही भी की जा रही है.

बिलासपुर में शराब का अवैध व्यापार करने वाला बर्खास्त आरक्षक गिरफ्तार
दुर्ग में अवैध गांजा और सट्टेबाजी पुलिस के लिए बनी चुनौती, चाकूबाजी पर अब तक पुलिस के हाथ खाली - Durg miscreants attacked
महासमुंद में ग्रामीणों ने अवैध शराब और अतिक्रमण को लेकर किया विरोध, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

ABOUT THE AUTHOR

...view details