रायपुर: सरस्वती नगर थाना इलाके के सतनामी पारा में पुलिस ने छापा मारा. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक मकान में अवैध शराब की खेप जमा कर रखी गई है. पुलिस ने अवैध शराब की खेप के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया. पकड़े चारो लोग रायपुर शहर के ही रहने वाले हैं. पकड़े गए लोगों के पास से कुल 204 बोतल शराब बरामद की है. पकड़े गई शराब की कीमत तीन लाख रुपए है. सभी लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.
एमपी की शराब रायपुर में मिली:सरस्वती नगर पुलिस के मुताबिक थाना प्रभारी सुरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि "मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गुरुवार को सरस्वती नगर थाना के सतनामी पारा स्थित एक मकान में रेड की कार्रवाई की गई. उक्त मकान में 4 संदिग्ध व्यक्ति पाए गए पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम तुलेश्वर धृतरलहरें, हुकूमत खंडेलवाल, अनुराग सिंह राजपूत और उमेश सोनवानी बताया. मकान की तलाशी लेने पर उक्त मकान में मध्यप्रदेश में निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की गई''.