बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में निर्माणाधीन घर से 30 लाख की शराब बरामद, तस्करों की तलाश में जुटी पुलिस - Liquor Smuggling In Samastipur - LIQUOR SMUGGLING IN SAMASTIPUR

Liquor Found In Samastipur: समस्तीपुर में शराब तस्करों की बड़ी योजना को पुलिस ने नाकाम कर दिया है. निर्माणाधीन घर के अंदर से सैंकड़ों कार्टन विदेशी शराब मिली है. उत्पाद विभाग की छापेमारी के दौरान करीब 30 लाख से अधिक मूल्य की शराब जब्त की गई. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Liquor Found In Samastipur
समस्तीपुर में शराब बरामद (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 8, 2024, 7:33 AM IST

Updated : Jul 8, 2024, 7:51 AM IST

समस्तीपुर:शराबबंदी वाले बिहार में तस्कर हर रोज शराब तस्करी के नए तरीके लेकर सामने आ रहे हैं.समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का दूधपुरा मोहल्ला अवैध शराब का बड़ा केंद्र बनता जा रहा है. दरअसल बीते कुछ महीनों के अंदर यहां उत्पाद विभाग की छापामारी के दौरान यहां अलग-अलग जगहों से अवैध शराब का बड़ा जखीरा मिला है. इस बार भी यहां से 30 लाख से अधिक की शराब बरामद की गई है.

निर्माणाधीन मकान से लाखों की शराब बरामद:ताजा मामला रविवार का है जब गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम, इस दूधपुरा मोहल्ला के वार्ड संख्या 7 में निर्माणाधीन एक मकान के अंदर पंहुची तो नजारा हैरान करने वाला था. यहां ईंट-पत्थर और बालू के बीच मकान के कई रूम में सैंकड़ो कार्टून विदेशी शराब छुपा के रखा गया था. उत्पाद अधीक्षक एस के चौधरी ने बताया कि उत्पाद विभाग को इस मोहल्ले में लाखो की अवैध शराब होने की सूचना मिली थी.

300 कार्टन विदेशी शराब:उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि रविवार की दोपहर उत्पाद विभाग की टीम पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंची थी. जब इस निर्माणाधीन मकान के मुख्य गेट का ताला तोड़कर वो अंदर घुसी, तो वहां से करीब 300 कार्टन विदेशी शराब को जप्त किया गया. वहीं शुरुआती आकलन के अनुसार इस शराब का मूल्य लगभग 30 लाख से भी अधिक है. वैसे इस छापेमारी के दौरान इससे जुड़े तस्कर उत्पाद विभाग की पकड़ में नहीं आए हैं.

"यह निर्माणाधीन मकान आखिर किसका है, इसको लेकर आसपास के लोगों से कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है. इसके पहले भी इस मोहल्ले के विभिन्न जगहों से कुछ इसी तरह बंद घर के अंदर अवैध शराब का बड़ा खेप मिला है. इस बार 30 लाख से अधिक की शराब बरामद हुई है."- एस के चौधरी, उत्पाद अधीक्षक

पढ़ें-Liquor smuggling in Samastipur : सड़क किनारे खड़े ट्रक के तहखाने से निकलने लगी शराब.. देखकर पुलिस के उड़े होश

Last Updated : Jul 8, 2024, 7:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details