झांसी: यूपी के झांसी में एक शराब कारोबारी ने आबकारी विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर एक महिला को पहले एमपी से बुलाया, फिर एक होटल में ले जाकर रेप करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने जब पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा नहीं लिखा तब युवती ने अदालत की शरण ली और कोर्ट ने के आदेश पर आरोपी कारोबारी के खिलाफ नवाबाद थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मध्य प्रदेश के दतिया जिले रहने वाली एक युवती ने झांसी की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में एक शराब कारोबारी पर रेप किए जाने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया. महिला ने अपने पत्र में बताया कि, एक साल पहले उसके मोबाइल से एक व्यक्ति को रॉन्ग नंबर लग गया था. जिसने बताया कि मैं आबकारी विभाग में ठेकेदारी करता हूं. मेरा शराब का व्यवसाय है. इसके बाद उससे बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया. बातों बातों में कारोबारी ने कहा कि, वह उसकी नौकरी आबकारी विभाग में लगवा देगा. क्योंकि उसको नौकरी की जरूरत थी और वह उसकी बातों में आ गई और वह अक्सर उस व्यक्ति से नौकरी लगवाने को लेकर बातें करने लगी.
पीड़ित ने अपने शिकायती पत्र में कहा कि, 23 सितंबर 2023 को कारोबारी ने सुबह आठ बजे फोन करके बोला कि झांसी आ जाओ, उसकी अधिकारियों से बात हो गई है. तुम्हारा काम हो जाएगा. अचानक झांसी आने के लिए मैंने मना कर दिया, लेकिन उस व्यक्ति ने उससे कहा की सिर्फ आज का ही समय है. कहीं नौकरी लगने से पहले उसके हाथ से चली न जाए, इसके डर से वह घरवालों को बिना बताए सुबह साढ़े ग्यारह बजे झांसी आई. बस स्टैंड से आरोपी उसे एक होटल ले गया.
होटल के कमरे में ले जाकर आरोपी कारोबारी ने कहा कि, पहले खुश करो, तब मैं तुम्हारी नौकरी की बात करुंगा. फिर विरोध करने के बाद भी उसने जबरदस्ती पकड़ लिया और गला पकड़कर बोला कि अगर मेरी बात नहीं मानी तो तुझे जान से मार दूंगा, इसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही धमकी देते हुए कहा कि, अगर रिपोर्ट की तो तुझे जान से मार दूंगा. किसी तरह से भागकर वह बाथरुम खुद को बंद कर लिया. फिर पुलिस को फोन किया. पुलिस मौके पर आई और उसे बाथरुम से बाहर निकाला. पुलिस उसे और आरोपी को पकड़कर मंडी चौकी ले गए. कई घंटे मंडी चौकी में बैठाने के बाद उसे चौकी पुलिस थाना ले गई. उसे थाने में पूरे दिन बैठाया रखा लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की और न ही मेडिकल परीक्षण करवाया.