उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरीनाग में बिजली की लाइन ठीक करने गए लाइनमैन की करंट लगने से मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा - Lineman died due to electric shock - LINEMAN DIED DUE TO ELECTRIC SHOCK

Lineman died due to electric shock in Berinag पिथौरागढ़ के बेरीनाग में करंट लगने से लाइनमैन की मौत हो गई है. बेरीनाग तहसील के कांडे किरौली इलाके में बीती रात बिजली नहीं थी. शिकायत मिलने पर लाइनमैन कमलेश कुमार ट्रांसफार्मर पर लाइन ठीक करने गया. इससे पहले उसने सुरक्षा के लिहाज से सब स्टेशन को फोन करके शटडाउन करने को कहा. वहां से शटडाउन का ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद कमलेश ट्रांसफार्मर पर बिजली ठीक करने गया तो तभी उसे करंट लग गया. इसके बाद ग्रामीणों ने अस्पताल में हंगामा किया.

LINEMAN DIED DUE TO ELECTRIC SHOCK
बेरीनाग समाचार (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 6, 2024, 6:46 AM IST

Updated : Jun 6, 2024, 9:46 AM IST

लाइनमैन की करंट से मौत (वीडियो- ईटीवी भारत)

पिथौरागढ़: बेरीनाग तहसील से 12 किलोमीटर दूर कांडे गांव में बिजली के तार ठीक करने के दौरान करंट लगने से लाइनमैन की मौके पर मौत हो गई. धंतोली कांडे निवासी लाइन मैन कमलेश कुमार पुत्र मोहन राम उम्र 40 वर्ष बुधवार देर रात्रि को 9 बजे कांडे किरौली क्षेत्र में बिजली नहीं आने पर ठीक करने के लिए कांडे गांव पहुंचा. यहां वह ट्रांसफार्मर में लाइन ठीक करने के लिए गया.

बिजली लाइनमैन की करंट लगने से मौत: इससे पहले सब स्टेशन में फोन कर शटडाउन भी मांगा. इस दौरान लाइन ठीक करने के लिए वह ट्रांसफार्मर के पास पहुंचा तो 11 हजार केवी लाइन में अचानक करंट आ गया. इससे कमलेश कुमार को करंट लग गया. कमलेश का दायां हाथ पूरी तरह से झुलस गया. शरीर के कई हिस्सों में करंट लगकर जल गया. सूचना मिलते ही परिजन प्राइवेट टैक्सी से कमलेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरीनाग लेकर आये. अस्पताल में डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

लाइनमैन की मौत पर ग्रामीणों का हंगामा: लाइनमैन की मौत की खबर सुनकर कांडे किरौली से ग्राम प्रधान प्रेमा देवी और जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि भूपी कार्की के नेतृत्व में बड़ी संख्या में रात्रि को ग्रामीण सीएचसी बेरीनाग पहुंच गये. वहां पर घटना पर आक्रोश जताते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई. विभाग पर लापरवाही का आरोप भी लगाया. लोगों ने कहा की शटडाउन लेने के बाद भी कैसे करंट आया. पूर्व में कई मवेशियों को भी करंट लग चुका है.

शटडाउन के बाद कैसे आया करंट, होगी जांच: ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष चंदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. कमलेश की पत्नी अनीता देवी और दो छोटे छोटे बच्चे बेसुध हो गये हैं. कमलेश के बड़े भाई पूर्व ग्राम प्रधान जगदीश राम ने बिजली विभाग पर हत्या का आरोप लगाया है. इधर बिजली विभाग के अवर अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि शटडाउन के बाद कैसे लाइन में करंट आया, इसकी जांच की जायेगी. जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. विदित है वर्ष 2020 में भी लाइनमैन नवल बिष्ट की करंट लगने से मौत हुई थी.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jun 6, 2024, 9:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details