दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पिंकी चौधरी की तरह सत्यम पंडित ने भी बांग्लादेश मामले पर किया भड़काऊ ऐलान, केस दर्ज - register case against Satyam Pandit

police registered a case against Satyam Pandit :बांगलादेश में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम का भारत में भी व्यापक असर देखा जा रहा है. वहां अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले को लेकर भारत में एक के बाद एक हिंदूवादी संगठनों के नेता सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान जारी कर रहे हैं. इसी कड़ी में सत्यम पंडित नाम के व्यक्ति पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है और तेजी से उसकी तलाश में जुटी है.

पिंकी चौधरी की तरह सत्यम पंडित ने भी किया भड़काऊ ऐलान, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
पिंकी चौधरी की तरह सत्यम पंडित ने भी किया भड़काऊ ऐलान, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 11, 2024, 3:46 PM IST

नई दिल्ली/ गाजियाबाद: बांगलादेश में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम से भारत भी बुरी तरह प्रभावित है. इसको लेकर गाजियाबाद में एक और गंभीर मामला सामने आया है, जहां सत्यम पंडित नाम के व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर बांग्लादेशियों को पीटने की धमकी दी है. इस वीडियो में सत्यम पंडित ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का हवाला देते हुए कहा कि अगर इन अत्याचारों को नहीं रोका गया, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।.वीडियो में दी गई धमकियों ने सोशल मीडिया पर हलचल बढ़ा दी, और यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया।.जिस पर पुलिस में तुरंत संज्ञान लिया और मुकदमा दर्ज किया है.

पिंकी चौधरी के मामले के बाद यह दूसरा मामला है, जिसमें किसी व्यक्ति ने सार्वजनिक रूप से इस तरह की भड़काऊ बातें की हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर सत्यम पंडित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का मानना है कि इस वीडियो से सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है, और इसे बहुत गंभीरता से लिया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि सत्यम पंडित की जल्द ही गिरफ्तारी की जा सकती है और उसे हिरासत में लेने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने 10 अगस्त 2024 को एक्स पर वायरल इस वीडियो का संज्ञान लिया. वीडियो में सत्यम पंडित ने रोहिंग्या मुसलमानों के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की हैं, जो समाज में वैमनस्यता फैलाने वाली हैं. पुलिस ने बताया कि सत्यम पंडित के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है.

ये भी पढ़ें :हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी गिरफ्तार, जानिए- क्या हैं गंभीर आरोप

आपको बता दें इससे पहले गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोप है कि उन्होंने कुछ लोगों को बांग्लादेशी बताकर उनके साथ मारपीट की. इतना ही नहीं उनकी झुग्गियों को तोड़कर आग भी लगा दी. पिंकी चौधरी के साथ उनके दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें:गाजियाबाद: हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेशी बताकर लोगों के साथ की मारपीट, केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details