पटना: बिहार के 4 जिलों में जोरदार बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है. गोपालगंज, सिवान, भागलपुर और मुंगेर जिले के कुछ भागों में रात 10 बजे तक जोरदार बारिश का अंदेशा जताया गया है. मौसम विभाग पटना ने इन जिलों के यलो अलर्ट भी जारी किया है.
बिहार के 4 जिलों में बारिश : चेतावनी में कहा गया है कि मुंगेर, भागलपुर, सिवान और गोपालगंज में भारी बारिश के साथ वज्रपात भी होने की संभावना है. ऐसे में लोगों को खुले में जाने पर एहतियात बरतने को कहा गया है.
वज्रपात से सावधान : मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने को कहा है. यदि आप खुले में हो तो गर्जन की आवास सुनते ही जल्द से जल्द किसी पक्के मकान की शरण लें. भूल कर भी किसी पेड़ या झाड़ का सहारा न लें. आकाशीय बिजली से बचने के लिए जरूरी है कि पक्के मकान में शरण लें, पेड़ और खंभों से दूर रहें.
बिहार का तापमान : पूरे बिहार के आसमान पर बादल छाए हुए हैं. बता दें कि आज बिहार का सर्वाधिक तापमान सीतमाढ़ी के पूपरी में था. यहां का तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस था जबकि सबसे कम तापमान किशनगंज का था यहां का 30 डिग्री सेल्सियस तापमान था.
ये भी पढ़ें-