राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आकाशीय बिजली गिरने से पति-पत्नी की मौत, बकरियां भी आई चपेट में - आकाशीय बिजली से पति पत्नी की मौत

सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा के बगीना गांव के पास पति-पत्नी खेत में फसल काटने गए थे. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दोनों की मौत हो गई. कुछ बकरियां भी इसकी चपेट में आ गई.

lightening in Sawai Madhopur
आकाशीय बिजली गिरने से पति-पत्नी की मौत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 1, 2024, 3:59 PM IST

सवाई माधोपुर. जिले के चौथ का बरवाड़ा तहसील क्षेत्र के बगीना गांव के पास खेत में फसल कटाई के लिए गए पति-पत्नी की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. इस दौरान 8 से 10 बकरियां भी चपेट में आ गई. घटना के बाद दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौथ का बरवाड़ा में लाया गया. जहां चिकित्सकों ने पुलिस प्रशासन के निर्देश पर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है. घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगों की भीड़ लग गई.

ग्रामीण एवं पुलिस प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जलेबी मीना पत्नी राजेंद्र मीणा उम्र 30 एवं राजेंद्र पुत्र हरभजन मीणा उम्र 30 साल निवासी बगीना फसल काटने गांव के पास स्थित अपने खेत पर गए थे. शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे की करीब अचानक मौसम खराब हो गया तथा रिमझिम बारिश शुरू हो गई. इसी दौरान बारिश से बचने के लिए दोनों एक झाड़ी के नीचे आ गए. उनके साथ ही 8 से 10 बकरियां भी झाड़ी के नीचे मौजूद थीं.

पढ़ें:कोटा में बिजली गिरने से एक व्यक्ति और 34 बकरियों की मौत

इसी दौरान अचानक बिजली गिरने से दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई. पास में काम कर रहे अन्य किसानों ने दोनों को मौके से उठाकर गांव में पहुंचाया. वहां से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौथ का बरवाड़ा लाया गया. परिजनों की रिपोर्ट एवं पुलिस प्रशासन के निर्देश के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है. साथ ही घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इकट्ठा हो गए. इस दौरान परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details