नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गाजियाबाद तक चलने वाली नमो भारत रैपिड रेल और मेट्रो लाइन के साथ ट्रैक पर लाइट ट्रांजिट ट्रेन चलने को मंजूरी दे दी गई है. लाइट ट्रांजिट ट्रेन फिल्म सिटी से एयरपोर्ट तक चलेगी, जिसकी दूरी 14 किलोमीटर है. प्रस्ताव को अप्रूवल के लिए आवास विकास विभाग उत्तर प्रदेश ने शहरी विकास मंत्रालय को भेजा है.
यमुना प्राधिकरण की बोर्ड बैठक के दौरान प्राधिकरण के अध्यक्ष के सामने इस योजना को भी प्रस्तुत किया गया. यह जानकारी यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि भारत सरकार से 2 महीने में मंजूरी मिलने की उम्मीद है. नमो रैपिड रेल के लिए दो जोन में विकास किया जाना था. पहले जोन में गाजियाबाद के आरआरटीएस स्टेशन से नॉलेज पार्क तक और दूसरा जोन नॉलेज पार्क से लेकर जेवर एयरपोर्ट तक का था. अब इन दोनों को एकीकृत कर दिया गया है. दोनों एक साथ बनाे और इनको नोएडा के सेक्टर 51 के लाइन के साथ जोड़ा जाएगा. यह पूरा ट्रैक 71 किलोमीटर का होगा.
ये रेपिड रेल की रफ्तार: इसमें तीन तरह की लाइन होगी, जिस पर रेपिड रेल भी चलेगी. जब रेपिड रेल चलेगी तो इसकी स्पीड 140 किलोमीटर होगी, जो लॉन्ग रन डिस्टेंस के लिए होगी. जैसे आईजीआई एयरपोर्ट से लेकर जेवर तक जाना हो या आईजीआई से नोएडा आना हो. या फिर जेवर से नोएडा जाना हो या ग्रेटर नोएडा जाना हो, तो जो बड़े-बड़े स्टॉपेज हैं यह उनके लिए होगी.