देहरादून:उत्तराखंड में मौसम की आंख मिचौली जारी है, जिससे कभी बारिश की बौछार तो कभी धूप देखने को मिल रही है. आज की बात करें तो कुछ जिलों में बारिश हो सकती है. साथ ही बिजली गिर सकती है. जिसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है. वहीं, बारिश होने से तापमान में गिरावट आने के साथ ही वनाग्नि पर लगाम लग सकती है.
उत्तराखंड में इन जिलों में बारिश की संभावना:उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक, आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही ओलावृष्टि भी हो सकती है. जिसे मौसम विभाग ने लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
देहरादून में ऐसा रहेगा मौसम:अगर देहरादून की बात करें तो आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. जबकि, अधिकतम तापमान 36°C और न्यूनतम तापमान 20°C के आस पास रहेंगे. ऐसे में अगर बारिश होती है तो तपिश से लोगों को राहत मिल सकती है.