कांकेर :कांकेर के एक गांव से बच्चों की जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने की तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में बच्चे एक साथ उफनते नाले को पार कर रहे हैं. इस नाले को पार करने की मजबूरी इसलिए भी है,क्योंकि बच्चों का स्कूल नाले के उस पार है.लिहाजा बच्चों को बारिश के मौसम में इसी तरह से उफनते नाले को पार करके स्कूल आना पड़ता है.
कहां की है ये तस्वीर ?:बच्चों समेत ग्रामीणों के नाला पार करने की ये तस्वीर कोयलीबेड़ा ब्लॉक के आलोर गांव की है. जहां पर 30 परिवार रहता है. यहां रह रहे लोगों की माने तो वो 60 साल से इस गांव में रह रहे हैं.कई बार जनप्रतिनिधियों और गांव के पंच सरपंच को नाले के ऊपर पुल बनाने के लिए कहा,लेकिन किसी ने भी नहीं सुना. ग्रामीणों की माने तो जब भी बारिश का मौसम आता है और नदी नाले उफान पर होते हैं तो उनका गांव टापू बन जाता है.पानी कम होने पर गांव वाले और बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर नाला पार करते हैं.
'हम करीब 60 साल से इस जगह पर रह रहे हैं लेकिन किसी ने भी अब तक इस समस्या का समाधान नहीं किया.अधिकारियों से लेकर सरपंच तक को अपनी परेशानी बता चुके हैं,लेकिन अभी तक पुल का निर्माण नहीं हो सका है.जिससे सभी को इसी तरह से जान जोखिम में डालकर नाला पार करना पड़ रहा है.'- शीला,ग्रामीण महिला