जयपुर.अतिरिक्त सत्र न्यायालय क्रम-1 महानगर द्वितीय ने पेट्रोल पंप संचालक की हत्या करने के बाद उससे करीब सात लाख रुपए की डकैती करने वाले अभियुक्तों चेतन सिंह, अभय सिंह, आईदान सिंह, शैतान सिंह, विनित सिंह और गौतम सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही अदालत ने सभी अभियुक्तों पर कुल 89 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. अभियोजन पक्ष की ओर से अपर लोक अभियोजक साजिया खान ने अदालत को बताया कि घटना को लेकर मृतक के भाई ने 7 सितंबर, 2020 को विश्वकर्मा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
रिपोर्ट में कहा गया कि उसका बड़ा भाई निखिल गुप्ता का विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में पेट्रोल पंप है. रोजाना की बिक्री की राशि को निखिल खुद ही बैंक में जमा कराने जाते थे या बैंककर्मी आकर राशि ले जाते थे. वहीं, घटना वाले दिन सुबह वो कैश जमा कराने के लिए सीकर रोड स्थित बैंक गए थे. करीब 11 बजे उसके पास बैंककर्मी ने फोन किया और बताया कि निखिल के साथ कोई घटना हो गई है और वो बैंक पहुंचे हैं. हालांकि, जब वो बैंक पहुंचा तो निखिल कार पार्किंग में जमीन पर पड़ा मिला और उसकी पीठ पर गोली लगी हुई थी.