देहरादून: लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेड़ा ने आज असम राइफल्स के डायरेक्टर जनरल (DG) की कमान संभाल ली है. विकास लखेड़ा टिहरी जिले से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून से स्नातक की उपाधि ली है. विकास लखेड़ा को 9 जून 1990 को भारतीय सैन्य अकादमी में सिख लाइट इन्फैंट्री में नियुक्त किया गया था. इसके बाद उन्होंने रेड हॉर्न डिवीजन के अंतर्गत निचले असम की कमान संभाली.
विभिन्न पदों पर सेवाएं दे चुके हैं लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेड़ा:लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेड़ा डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन से पोस्ट ग्रेजुएट हैं. उच्च रक्षा प्रबंधन पाठ्यक्रम के पूर्व छात्र भी हैं और उन्होंने द रॉयल कॉलेज ऑफ डिफेंस स्टडीज (आरसीडीएस), लंदन से प्रतिष्ठित एनडीसी पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया है. विकास लखेड़ा ने एनडीए, खड़कवासला में डिविशनल अधिकारी और सामरिक प्रशिक्षण अधिकारी के रूप में कार्य किया है. ब्रिगेडियर (क्यू) के रूप में मुख्यालय 4 कोर में स्थानांतरित होने से पहले विकास लखेड़ा ने श्रीगंगानगर में 15 इन्फैंट्री ब्रिगेड की कमान संभाली. उसके बाद जनवरी 2022 से मार्च 2024 तक आईजी असम राइफल्स (उत्तर) में अपनी सेवाएं दी.