नई दिल्ली:तिहाड़ जेल में बंद कैदियों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एक योजना को मंजूरी दी है कि, जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर कैदियों को मदद दी जायेगी. ये मदद उन कैदियों को मिलेगी जो जमानत का खर्चा उठाने में सक्षम नहीं है या आर्थिक तंगी के कारण जुर्माना नहीं भर पाते.
162 कैदियों को मिलेगा फायदा:गरीब कैदियों को वित्तीय सहायता देने वाली केंद्र सरकार की इस योजना को अब दिल्ली में भी लागू किया जायेगा. इसके लिए एक कमेटी और एक निगरानी समिति का गठन जल्द होगा. उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के अनुसार, ये योजना केंद्रीय बजट 2023-24 का हिस्सा थी और गृह मंत्रालय के तय दिशानिर्देशों के अनुसार इसे जल्द से जल्द लागू करने की जरूरत थी. अब इसे दिल्ली में लागू करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इस योजना से करीब 162 कैदियों को फायदा मिल सकेगा.
कैदियों को जमानत राशि भरने में मिलेगी मदद:उपराज्यपाल कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक इस योजना से उन गरीब कैदियों को राहत मिलेगी जो छोटे-मोटे आपराधिक मामलों में जमानत की राशि नहीं दे पाते हैं. हर कैदी के लिए जमानत की राशि और जमानती का होना अनिवार्य होता है. इसके लिए ऐसा जमानती चाहिए जो ये जिम्मेदारी ले कि जमानत मिलने के बाद कैदी फरार नहीं होगा.