नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने लोक निर्माण विभाग के चार इंजीनियरों के खिलाफ सतर्कता विभाग द्वारा दर्ज मामले की सीबीआई जांच कराने की अनुमति दी है. उपराज्यपाल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी रिश्तेदार भी शामिल है, जिनके खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच अब सीबीआई करेगी.
दरअसल मामला वर्ष 2015-16 का है, जो दिल्ली को जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 के किनारे बनने वाले नाले के निर्माण से जुड़ा हुआ है. इसमें आरोप लगा था कि एक नाले को बनाने के लिए फर्जी और जाली चालान के आधार पर ठेकेदार को भुगतान किया गया. ऐसा कर सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाया गया है. निर्माण कार्य करने वाली जिस निजी कंपनी को ठेका दिया गया था, वह कंपनी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साढ़ू सुरेंद्र कुमार बंसल की है. हालांकि अब वे इस दुनिया में नहीं हैं. तब मामला काफी सुर्खियों में रहा था, लेकिन दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी ने इसका खंडन किया था.
मामले की जांच सतर्कता विभाग को सौंप दी गई थी. सतर्कता विभाग ने इसकी जांच की और अपनी रिपोर्ट उपराज्यपाल को सौंप दी. इसमें लोक निर्माण विभाग के उन इंजीनियरों के नाम शामिल हैं, जिन्होंने केजरीवाल के रिश्तेदार की कंपनी को भुगतान किया था. प्राप्त रिपोर्ट को संज्ञान लेने के बाद उपराज्यपाल ने अब सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है.