नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना ने बुधवार को अस्पतालों में डॉक्टरों की आवश्यकताओं पर चर्चा के लिए हाई लेवल मीटिंग की. खास बात रही कि इस मीटिंग में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज भी शामिल हुए. बैठक के बाद मंत्री भारद्वाज ने बताया, "हमने बार-बार अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी और नए अस्पतालों के लिए पदों का सृजन नहीं होने का मुद्दा उठाया है. आज निर्णय लिया गया है कि जो अस्पताल आने वाले एक-दो साल में बनकर तैयार हो जाएंगे, उनके लिए पदों के सृजन का काम अगले एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा."
जानकारी के अनुसार, इस मीटिंग में मंत्री सौरभ भारद्वाज के अलावा चीफ सेक्रेटरी, प्रशासनिक सुधार विभाग प्रिंसिपल सेक्रेटरी, सेवाएं विभाग प्रिंसिपल सेक्रेटरी, कानून विभाग प्रिंसिपल सेक्रेटरी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव और लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर इन चीफ आदि शामिल हुए. मीटिंग में 24 नए अस्पतालों के संचालन को डॉक्टर्स, विशेषज्ञ और पैरामेडिकल स्टॉफ के अतिरिक्त पदों के सजृन पर चर्चा हुई.