पटना: बिहार में इस बार मानसून शुरू में जरूर सक्रिय रहा लेकिन उसके बाद से सुस्त पड़ गया है मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार पूरे बिहार में केवल 314.3 मिमी बारिश हुई है जो सामान्य से काफी कम है. बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडे का कहना है कि सामान्य रूप से 462.9 मिली मीटर बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 32% कम बारिश हुई है. इससे धान की खेती करने वाले किसानों के सामने संकट खड़ा हो गया है.
सुखाड़ की ओर बढ़ रहा बिहारः कम बारिश होने के कारण बिहार सुखाड़ की ओर बढ़ रहा है. राजद विधायक और पूर्व कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने सुखाड़ घोषित करने की मांग की है. राजद विधायक का कहना है कि सरकार को किसने की चिंता करनी चाहिए क्योंकि अभी तक 15% ही रोपनी हो पाई है. विधानसभा सत्र में भी सीपीआई एमल के विधायक अजीत कुशवाहा ने किसानों को बिजली 30 घंटा देने की मांग की थी.
"धान और अन्य खरीफ फसलों को बचाने के लिए सरकार ने डीजल अनुदान देने का फैसला लिया है. उसके लिये आवेदन भी लेना शुरू हो गया है. 75 रुपए प्रति लीटर की दर से 750 रुपए प्रति हेक्टेयर के हिसाब से दो सिंचाई के लिए डेढ़ हजार रुपये दिया जाएगा. तेलहन और दलहन फसलों के लिए तीन सिंचाई अनुदान मिलेगा."-मंगल पांडे, कृषि मंत्री