हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कम घरेलू गैस देकर शिमला में लोगों को लगाया जा रहा चूना, वेट करने पर हुआ खुलासा - Less gas found in LPG cylinders - LESS GAS FOUND IN LPG CYLINDERS

Less gas found in LPG cylinders: शिमला में घरेलू गैस सिलेंडर में कम गैस होने का मामला सामने आया है. गैस सिलेंडर का वेट करने पर इसका खुलासा हुआ.

Less gas found in LPG cylinders
कम घरेलू गैस देकर शिमला में लोगों को लगाया जा रहा चूना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 28, 2024, 7:41 PM IST

कम घरेलू गैस देकर शिमला में लोगों को लगाया जा रहा चूना (ETV Bharat)

शिमला: राजधानी शिमला में गैस कंपनियां लोगों को चूना लगा रही हैं. आम जनता जहां पहले ही गैस की कीमतों से परेशान है. वहीं, सिलेंडर में कम गैस देकर लोगों को चूना लगाया जा रहा है.

शिमला के काटरोड पर रविवार को घरेलू गैस सिलेंडर में गैस कम होने का मामला सामने आया है. रविवार को शिमला में शाहिद कुरैशी नाम के शख्स ने घरेलू गैस बुक कराने के बाद जब गैस सिलेंडर का वेट किया तो उसमें कम गैस होने के बाद शिकायत पुलिस को दी.

वहीं, पुलिस मौके पर पहुंची तो दोबारा से सिलेंडर का वेट किया गया. ऐसे में सिलेंडर में गैस कम निकली. वहीं, मौके पर मौजूद एक अन्य गैस सिलेंडर का वेट किया गया तो उसमें भी गैस कम पाई गई.

शाहिद कुरैशी ने आरोप लगाते हुए कहा "गैस बुक कराने के बाद रविवार को जब गैस सप्लायर उसका सिलेंडर लेकर घर पहुंचा तो उसको रिसीव करते वक्त व्यक्ति ने गैस का वेट किया तो सिलेंडर में एक किलो 200 ग्राम कम गैस पाई गई जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई"

शिकायतकर्ता ने कहा"उसने सिलेंडर लेने से मना कर दिया. ऐसे में दूसरा सिलेंडर लेने के लिए कहा गया तो उस सिलेंडर भी 1 किलो 150 ग्राम गैस कम निकली." शिकायतकर्ता ने आरोप लगाते हुए कहा "बीते साल भी उसने जो सिलेंडर बुक करवाया था उसमें 2 किलो गैस कम निकली थी. उस समय कोई सुनवाई नहीं हुई थी."

पीड़ित शख्स ने लोगों से सिलेंडर का वेट कर लेने की अपील की है. वहीं, इस मामले को लेकर प्रदेश सरकार से कार्रवाई की अपील की है. बता दें कि भरे हुए घरेलू सिलेंडर का वजन 30 किलो के करीब होता है.

ये भी पढ़ें:आउटसोर्स पर नौकरी दिलाने के नाम पर हिमाचल में हुई लाखों रुपये की ठगी, 5 युवक हुए शिकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details