बहराइच : कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग से सटे गांव में तेंदुओं के हमले बढ़ गए हैं. किसी न किसी दिन जंगल से सटे गांव के लोग शिकार हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के मुर्तिहा रेंज में सोमवार शाम को सामने आया है. मुर्तिहा रेंज के सेमरीघटही गांव निवासी एक बच्ची को सोमवार शाम घर के सामने से तेंदुआ उठा ले गया. ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ बच्ची को खेत में छोड़ जंगल की ओर भाग गया. बालिका की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जबड़े में दबाकर घर के सामने से बच्ची को उठा ले गया तेंदुआ, शोर मचाने पर खेत में छोड़कर भागा, हालत गंभीर - बालिका को उठा ले गया तेंदुआ
मुर्तिहा रेंज के सेमरीघटही गांव में सोमवार शाम दिल दहला देने वाली घटना (Leopard took away girl) सामने आई है. सेमरीघटही गांव निवासी एक बच्ची को घर के सामने से तेंदुआ उठा ले गया.
![जबड़े में दबाकर घर के सामने से बच्ची को उठा ले गया तेंदुआ, शोर मचाने पर खेत में छोड़कर भागा, हालत गंभीर े्पि](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-02-2024/1200-675-20677713-thumbnail-16x9-ni.jpg)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Feb 6, 2024, 7:28 AM IST
|Updated : Feb 6, 2024, 7:58 AM IST
शोर मचाने पर तेंदुआ बालिका को छोड़कर भागा :दरअसल, बहराइच जिले के मुर्तिहा रेंज के ग्राम पंचायत सेमरीघटही के मजरा गिरधरपुरवा निवासी संतोषी (10) पुत्री जगदीश पाल सोमवार शाम को सात बजे घर के सामने परिसर में मौजूद थी. तभी जंगल से निकलकर एक तेंदुआ आ गया. तेंदुए ने बालिका के गर्दन को जबड़े में दबा लिया. इसके बाद उसे जंगल की ओर ले जाने लगा. गांव के लोगों के शोर मचाने पर तेंदुआ बच्ची को मौके पर छोड़कर जंगल की ओर चला गया. बच्ची को सीएचसी मोतीपुर एंबुलेंस से पहुंचाया गया. यहां से हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. डीएफओ बी शिवकुमार ने बताया कि तेंदुए के हमले की जानकारी मिली है. वन कर्मियों को मौके पर भेजा जा रहा है.
यह भी पढ़ें : शिकारियों के फंदे में फंसी मादा तेंदुआ, दो महीने से मचा रखा था आतंक