उत्तराखंड

uttarakhand

टिहरी पिपली गांव की गौशाला में घुसा गुलदार, देखने जुटी भी भीड़, वन विभाग ने किया रेस्क्यू - Leopard seen in Tehri

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 25, 2024, 5:29 PM IST

LEOPARD SEEN IN TEHRI टिहरी अंतर्गत आने वाले पीपली गांव में एक व्यक्ति की गौशाला में गुलदार की चहलकदमी देखी गई है. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार का सफल रेस्क्यू कर उसे पिंजरे में कैद किया.

LEOPARD SEEN IN TEHRI
वन विभाग ने पिंजरे में गुलदार को किया कैद (photo- ETV Bharat)

टिहरी पिपली गांव में गौशाला में घुसा गुलदार (video-ETV Bharat)

टिहरी:नई टिहरी मुख्यालय के समीप पीपली गांव में एक गुलदार गौशाला में घुस गया है. ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए गुलदार को गौशाला के अंदर बंद कर दिया और वन विभाग को इस संबंध में सूचना दी. वहीं, सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार का सफल रेस्क्यू कर उसे पिंजरे में कैद किया. बताया जा रहा है कि कई दिनों से गुलदार घूमता हुआ दिखाई दे रहा था. गुलदार की चहलकदमी सीसीटीवी कैमरे में कैद की गई थी.

गौशाला में घुसा गुलदार:पिपली गांव निवासी गीता नेगी ने बताया कि वह सुबह छह बजे गौशाला में भैंस को चारा देने गई थी. इसी दौरान उन्हें गौशाला में गुलदार दिखाई दिया. जिससे वो वापस घर लौट आईं. वहीं, दोबारा जब आईं तो गुलदार गौशाला के अंदर घुस गया और भैंस बाहर आ गई. उन्होंने कहा कि इस संबंध में गांव के अन्य लोगों को जानकारी दी गई और मौके पर बुलाया गया. इसके बाद लोगों ने गौशाला का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और वन विभाग को सूचना दी.

वन विभाग ने पिंजरे में गुलदार को किया कैद:ग्रामीण वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह गांव में दो गुलदार दिखाई दिए थे, जिसमें से एक गुलदार भाग गया है. उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम ने एक गुलदार का सफल रेस्क्यू करते हुए उसे पिंजरे में कैद कर लिया है. वहीं, घटना के बाद से गांव में दहशत का माहाैल है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details