बहराइचः कतर्नियाघाट के कोहली गांव में तेंदुआ पहुंच गया है. सीसीटीवी में कैद तेंदुए की चहलकदमी करते हुए तस्वीर कैद हुई है. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. तेंदुआ अब तक कई मवेशियों का शिकार कर चुका है. ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है.
कतर्नियाघाट वन क्षेत्र के रमपुरवा के कोहली गांव में गुरुवार शाम को तेंदुआ घुस आया. ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए तेंदुए को खेतों के रास्ते जंगल की ओर खदेड़ दिया. ग्रामीण गजमित्र पीर गुलाम के मुताबिक, तेंदुआ पिछले कुछ दिनों से गांव में सक्रिय है.अब तक कई मवेशियों का शिकार कर चुका है. हाल ही में राहुल पुत्र महादेव के घर के बाहर चहलकदमी करते तेंदुए की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.
तेंदुआ सीसीटीवी में कैद. (Video Credit; ETV Bharat) ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है. वन विभाग की गजमित्र और बाघमित्र टीम लगातार गश्त कर रही है. बावजूद इसके, ग्रामीण भयभीत हैं. इससे पहले कई सैलानियों ने जंगल के पास तेंदुए की तस्वीरें अपने कैमरों में कैद की थीं. वन विभाग ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस तेंदुए को पकड़ लिया जाएगा.
बता दें कि यह क्षेत्र जंगली होने के नाते जंगली जानवरों का आना-जाना लगा रहता है. लेकिन तेंदुए और शेर जैसे खतरनाक जानवर जब रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं ग्रामीणों के लिए खतरा पैदा हो जाता है. कतरनिया वन्य विभाग इसके लिए काफी प्रयास कर रहा है.
इसे भी पढ़ें-कानपुर जू लाया गया तेंदुआ; बाड़े में दिखे आक्रामक तेवर, 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन