पटनाःबिहार के पटना स्थित बिहटा वायुयुसेना केंद्र परिसर में एक बार फिर तेंदुआ दिखा. इस कारण वायु सेना के जवान डर के साये में जी रहे हैं. पटना वन विभाग की टीम के काफी प्रयास के बाद भी वायुसेना परिसर में दिखे तेंदुआ को पकड़ा नहीं जा सका है. सोमवार को एक बार फिर तेंदुआ दिखे जाने के बाड जवानों डर बना हुआ है.
5 दिन पूर्व दिखा था तेंदुआः बताया जाता है कि 5 दिन पूर्व वायुसेना कैंपस के केंद्रीय विद्यालय के सीसीटीवी फूटेज में तेंदुआ को देखा गया था. इसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए केंद्रीय विद्यालय को वायु सेना प्रशासन ने बंद करा दिया था. इसके बाद इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई. टीम लगातार तेंदुआ को पकड़ने के लिए प्रयासरत है. केंद्रीय विद्यालय की कक्षाओं के साथ ही वायुसेना परिसर में निर्माणाधीन सभी कार्रवाई पर रोक लगा दिया गया है.
रेसिडेंशियल इलाके में दिखा तेंदुआः सोमवार की रात तेंदुआ को वायु सेना परिसर के रेसिडेंशियल इलाके में घूमते देखा गया. वायु सेना की पेट्रोलिंग कर रही टीम ने इसकी सूचना तत्काल सभी पोस्ट पर तैनात वायुसैनिकों को दी लेकिन इसके बावजूद तेंदुआ नहीं पकड़ा जा सका है. सीसीटीवी फुटेज में लगातार दिख रहे तेंदुआ ने वायुसैनिकों में खौफ पैदा कर दिया है.