मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जनकपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम ओहानिया में आज शाम तेंदुए ने दो बछड़ों का शिकार किया. दोनों बछड़े ग्रामीण सुखलाल बैगा के थे. शाम चार बचे के करीब बछड़ों का शिकार तेंदुए ने किया. दिन के उजाले में तेंदुए के शिकार करने से लोग डरे हुए हैं. लोगों का कहना है कि जब दिन में तेंदुआ गांव के आस पास है तो अंधेरे में और खतरनाक साबित होगा. वन विभाग की टीम ने भी लोगों को सतर्क करने ने निर्देश दिए हैं.
तेंदुए ने किया बछड़ों का शिकार, जनकपुर के ओहानिया गांव में फैली दहशत - LEOPARD HUNTED CALVES
वन विभाग की टीम ने गांव वालों को सतर्क किया है. लेपर्ड की मौजूदगी से गांव वाले डरे हुए हैं.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 4, 2025, 8:45 PM IST
तेंदुए ने किया बछड़ों का शिकार: वन विभाग के रेंजर चरणकेश्वर सिंह ने बताया कि गांव वालों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. लोगों को आगाह किया जा रहा है कि वो अकेले में बाहर नहीं निकले. अंधेरा होने के बाद बाहर जाना खतरनाक साबित हो सकता है. गांव वालों ने मांग की है कि जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ा जाए. अगर तेंदुआ नहीं पकड़ा जाता है तो उसे जंगल की ओर भगाया जाए. वन विभाग की टीम तेंदुए की मॉनिटिंग कर रही है.
घने जंगलों से घिरा है जनकपुर: वन विभाग के मुताबिक जनकपुर वन परिक्षेत्र काफी घना है. बाघ और तेंदुए की मौजूदगी यहां रहती है. फिलहाल बाघ तो जनकपुर में नहीं दिखा है लेकिन तेंदुआ जरुर अब उत्पात मचा रहा है. ओहानिया गांव के लोगों की मांग है कि उनके मवेशियों की सुरक्षा पर वन विभाग ध्यान दे.