उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार-ऋषिकेश रेलवे ट्रैक पर मादा गुलदार की दर्दनाक मौत, जांच में जुटी राजाजी पार्क की टीम - LEOPARD DEATH IN RISHIKESH

हरिद्वार-ऋषिकेश रेलवे ट्रैक पर गुलदार का शव मिला है. जिसके बाद वन विभाग द्वारा रेलवे के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

Leopard found dead
रेलवे ट्रैक पर मृत मिला मादा गुलदार (Concept Image)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 9, 2025, 7:16 AM IST

ऋषिकेश: देहरादून जिले के हरिद्वार-ऋषिकेश रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक मादा गुलदार ट्रेन की चपेट में आ गया. इस दौरान गुलदार की दर्दनाक मौत हो गई. गुलदार की मौत के बाद राजाजी टाइगर पार्क की टीम जांच में जुट गई है. रेंज अधिकारी महेश सेमवाल ने बताया कि मामले में रेलवे के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर किस ट्रेन से यह हादसा हुआ, इसकी जांच की जा रही है.

हादसे का पता वनकर्मियों को गश्त के दौरान चला. वनकर्मी गुलदार का शव मोतीचूर रेंज कार्यालय लेकर पहुंचे, यहां पशु चिकित्सकों की टीम ने गुलदार का पोस्टमार्टम कर उसके शव का निस्तारण किया. रेंज अधिकारी महेश सेमवाल ने बताया कि मामले में रेलवे के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर किस ट्रेन से यह हादसा हुआ, इसकी जांच की जा रही है. बताया कि संभवतः खाने की तलाश में गुलदार ट्रैक तक पहुंचा होगा.

बताया कि माता गुलदार की उम्र करीब सात वर्ष है. गुलदार की ट्रेन से चपेट में आने से मौत की खबर पता चलने के बाद से राजाजी टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार की बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,बाकी आगे की जांच की जा रही है. बता दें कि उत्तराखंड में पहले भी ट्रेन की चपेट में आने से वन्यजीवों की मौत के मामले सामने आते रहे हैं. इसके बावजूद इस समस्या के निस्तारण के लिए ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.
पढ़ें-गुलदार की धमक से खौफजदा लोग, वन विभाग से की निजात दिलाने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details