उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत के चल्थी में वाहन की टक्कर से गुलदार की मौत, आरोपी चालक की तलाश जारी - Champawat Leopard Died - CHAMPAWAT LEOPARD DIED

Vehicle Hit Leopard in Champawat चंपावत के चल्थी में हाईवे पर एक गुलदार मृत अवस्था में मिला है. वन विभाग को आशंका है कि गुलदार को किसी वाहन ने टक्कर मारी है. क्योंकि, मौके पर काफी खून भी बह रहा था. जिसके आधार पर वन विभाग वाहन चालक की तलाश में जुट गया है.

CHAMPAWAT LEOPARD DIED
गुलदार की मौत (फोटो सोर्स- Forest Department)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 21, 2024, 6:46 PM IST

चंपावत: उत्तराखंड में वाहनों से टकराकर वन्यजीवों की मौत और घायल होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. वन्यजीव भी लगातार जंगलों से निकलकर आबादी वाले क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं. जिसके चलते मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं तो बढ़ ही रही है, साथ ही वन्यजीव जान भी गंवा रहे हैं. ताजा मामला चंपावत जिले के चल्थी से सामने आया है. जहां टनकपुर-चंपावत हाईवे पर चल्थी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से एक गुलदार की मौत हो गई.

चल्थी के पास सड़क पर खून से लथपथ मिला गुलदार: टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल्थी के पास गुलदार की मौत की सूचना पर वन विभाग में हड़कंप मच गया है. सूचना के बाद वन विभाग की टीम चल्थी की ओर रवाना हुई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जांच पड़ताल में पाया गया कि प्रथम दृष्टया किसी तेज रफ्तार वाहन से टकराकर गुलदार की मौत हुई है. मौके पर काफी खून भी बह रहा था.

वन क्षेत्राधिकारी बृजमोहन टम्टा ने बताया कि बुधवार यानी 21 अगस्त को राष्ट्रीय राजमार्ग में ग्रीफ कैंप के पास चल्थी में गुलदार की अज्ञात वाहन के टक्कर से मौत होने की सूचना मिली. जिस पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच गुलदार की लाश को कब्जे में लिया. जिसके बाद अब गुलदार की पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद गुलदार को नष्ट किया जाएगा.

वाहन चालक की तलाश तेज:गुलदार वयस्क बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गुलदार का पोस्टमार्टम चंपावत में किया जाएगा. रेंज अधिकारी बृजमोहन टम्टा ने बताया कि किस वाहन ने टक्कर मारी? इसके जांच की जा रही है. इसके लिए आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जाएगा. उसके बाद ही वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details