चंपावत: उत्तराखंड में वाहनों से टकराकर वन्यजीवों की मौत और घायल होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. वन्यजीव भी लगातार जंगलों से निकलकर आबादी वाले क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं. जिसके चलते मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं तो बढ़ ही रही है, साथ ही वन्यजीव जान भी गंवा रहे हैं. ताजा मामला चंपावत जिले के चल्थी से सामने आया है. जहां टनकपुर-चंपावत हाईवे पर चल्थी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से एक गुलदार की मौत हो गई.
चल्थी के पास सड़क पर खून से लथपथ मिला गुलदार: टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल्थी के पास गुलदार की मौत की सूचना पर वन विभाग में हड़कंप मच गया है. सूचना के बाद वन विभाग की टीम चल्थी की ओर रवाना हुई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जांच पड़ताल में पाया गया कि प्रथम दृष्टया किसी तेज रफ्तार वाहन से टकराकर गुलदार की मौत हुई है. मौके पर काफी खून भी बह रहा था.