उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुलदार उड़ाता रहा मुर्गियों की 'दावत', बाड़े से नहीं निकल पाया बाहर, वन विभाग ने पिंजरे में किया कैद - LEOPARD CAUGHT CAGE

हवालबाग में गुलदार पिंजरे में कैद होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. क्षेत्र में लंबे समय से गुलदार की धमक बनी थी.

Leopard caught in cage in Hawalbagh village
हवालबाग में पिंजरे में कैद हुआ गुलदार (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 20, 2024, 12:45 PM IST

अल्मोड़ा:जिला मुख्यालय और उसके आसपास के गांवों में लगातार गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है. हवालबाग गांव में एक गुलदार मुर्गियों के बाड़े में घुस गया. लेकिन बाहर नहीं निकल पाया. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर गुलदार को पिंजरे में कैद किया और उसे रेस्क्यू सेंटर लेकर आई.

बाड़े के अंदर घुसा गुलदार:गौर हो कि बीते देर रात्रि हवालबाग गांव में पंकज नेगी के आवास में बने मुर्गी बाड़े में गुलदार बाड़े की टिन को फांद कर मुर्गियों का शिकार करने के लिए अंदर घुस गया. वहां उसने अनेक मुर्गियों को अपना निवाला बना दिया. इसकी जानकारी जब ग्रामीणों को लगी तो मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों ने शोर मचाया. लोगों के शोर से गुलदार वहीं बने बाड़े के अंदर घुस गया और फिर बाहर नहीं निकल पाया. जिससे ग्रामीणों में दहशत हो गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी.

वन विभाग की टीम ने बमुश्किल किया रेस्क्यू:जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वन दरोगा इंद्र मर्तोलिया ने बताया कि गुलदार ने मुर्गी बाड़े में तीन चार मुर्गियों को अपना शिकार बनाया है. वहीं लोगों के शोर के बाद वह वहीं फंसा रह गया. मौके पर वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाकर गुलदार को रेस्क्यू किया, जिसके बाद गुलदार को एनटीडी रेस्क्यू सेंटर लेकर गई. वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम ने बताया कि रेस्क्यू किया गया गुलदार मादा है. इसकी उम्र करीब 6 साल की है. उन्होंने कहा की रेस्क्यू सेंटर में चिकित्सा के बाद एक दो दिन में उसे उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया जाएगा.
पढ़ेंःमॉर्निंग वॉक पर गए व्यक्ति पर गुलदार ने घात लगाकर किया हमला, गंभीर घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details