उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घात लगाए बैठे गुलदार ने घर के आंगन में ही किशोरी पर मारा झपट्टा, देखती रह गई मां, लगातार हो रहे हमलों से सहमे ग्रामीण - leopard attack on teenager

Leopard Attack on Teenager in Pithoragarh: पिथौरागढ़ के तुनाड गांव में 19 वर्षीय किशोरी पर गुलदार ने हमला कर दिया है, जिससे वो घायल हो गई है. घटना के बाद ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़ने की मांग उठाई है.

leopard attack on teenager in Pithoragarh
शौचालय गई किशोरी पर गुलदार ने किया हमला (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 21, 2024, 7:29 PM IST

पिथौरागढ़:गंगोलीहाट तहसील मुख्यालय से लगभग 3 किलोमीटर दूर तुनाड गांव में 19 वर्षीय किशोरी पर गुलदार ने हमला कर किया है. घटना के बाद घायल किशोरी को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि किशोरी मां के साथ आंगन में ही शौचालय गई थी, तभी अचानक गुलदार ने झपट्टा मार के उसे घायल कर दिया. बहरहाल किशोरी का उपचार जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ में चल रहा है.

19 वर्षीय किशोरी पर गुलदार का हमला:मिली जानकारी के अनुसार तुनाड निवासी 19 वर्षीय तनुजा लगभग शुक्रवार देर रात्रि 11 बजे अपनी मां के साथ आंगन में ही शौचालय गई थी, तभी घात लगाकर बैठे गुलदार ने अचानक तनुजा (पीड़ित) पर हमला कर दिया. मां के शोर मचाने और सरिया से हमला करने पर गुलदार किशोरी को छोड़कर चला गया. वहीं, शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हुए तत्काल किशोरी को सीएचसी गंगोलीहाट लाए. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व गुलदार ने मोहन सिंह के घर पर दस्तक दी थी. घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत बनी हुई है. ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग उठाई है.

एक बालक को गुलदार ने बनाया था निवाला:बता दें कि, इससे पूर्व भी 5 किलोमीटर दूर कोठेरा गांव में कुछ माह पूर्व गुलदार ने एक बालक को निवाला बनाया था और 2 सप्ताह पूर्व कोठेरा गांव के एक बुजुर्ग डिगर सिंह को घायल कर दिया था. एक सप्ताह पूर्व ही तुनाड गांव के गोविंद सिंह की दो बकरियां जंगल चराने गए थे, तभी गुलदार ने उन्हें निवाला बना लिया.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details