पटना:राजधानी पटना के बिहटा स्थित वायु सेना केंद्र में 25 अक्टूबर को तेंदुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था. उसे पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम प्रयास कर रही है. इस बीच अब तेंदुआ तबाही मचाता दिख रहा है. वायु सेना केंद्र की चारदीवारी के पास सड़क पर भी अब तेंदुआ दिख रहा है. इस बार तेंदुए बछड़े का शिकार करते कैमरे में कैद हुआ है.
पटना के बिहटा वायु सेना केंद्र में दिखा तेंदुआ:तेंदुए का शिकार करने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जहां तेंदुआ एयरफोर्स की चारदीवारी के पास बिहटा मूसेपुर सिमरी मार्ग में रात के अंधेरे में दिखा. तेंदुए ने एक गाय के बछड़े को अपना शिकार बनाया. लेकिन उसी वक्त उसपर कार की लाइट पड़ती है और भाग जाता है.
बड़े पेड़ों के सहारे कैंपस में प्रवेश कर रहा तेंदुआ: हालांकि स्थानीय लोगों की मानें तो एयर फोर्स की चारदीवारी के पास काफी बड़े पेड़ हैं. पेड़ के सहारे ही तेंदुआ अंदर आ रहा है और बाहर जा रहा है. रात के अंधेरे में ज्यादातर तेंदुआ दिखता है. इधर तेंदुआ के भय के बीच परिसर के अंदर प्रशासन ने छठ पूजा करने की अनुमति तो दे थी. अति प्राचीन सूर्य मंदिर में छठ करने की इजाजत के बाद से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी. इसी बीच तेंदुआ का शिकार करते हुए वीडियो सामने आया. वीडियो में तेंदुआ गाय के बच्चे (बछड़े) का शिकार करते देखा जा सकता है.
एयरफोर्स पुलिस से लेकर स्थानीय पुलिस को तेंदुआ चकमा दे रहा:हालंकि तेंदुआ को पकड़ने के लिए आज दस दिन से वन कर्मी लगे हुये हैं. यहां तक वायु सेना केंद्र में जाल के साथ पिंजड़ा भी तैयार है, लेकिन तेंदुआ वन कर्मियों के पकड़ में अब तक आया नहीं है. यहां तक एयरफोर्स पुलिस और स्थानीय पुलिस प्रशासन भी उसे पकड़ने का हर संभव प्रयास कर रही है.