लखनऊ :भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की एकता दिखाते हुए विधान परिषद की उम्मीदवारी का पर्चा सोमवार को एक साथ भरा. भाजपा लोकदल, अपना दल सोनेलाल और सुभासपा के प्रत्याशी पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में जमा हुए इसके बाद में वे दलबल के साथ विधानसभा पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में सभी ने नामांकन किया.
भारतीय जनता पार्टी की ओर से डॉ. महेंद्र सिंह, विजय बहादुर पाठक, अशोक कटारिया, धर्मेंद्र कुमार राय, संतोष सिंह और मोहित बेनीवाल ने नामांकन किया. राष्ट्रीय लोकदल की ओर से योगेश चौधरी, अपना दल से मंत्री आशीष पटेल और सुभासपा की ओर से विच्छे लाल राजभर ने नॉमिनेशन का परिचय भरा.
भारतीय जनता पार्टी और सहयोगी दलों के सभी 10 उम्मीदवार के नामांकन के साथ ही यह तय हो गया है कि बीजेपी के ये सभी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो जाएंगे. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और अपना दल सोनेलाल पटेल से आशीष पटेल की मौजूदगी में बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता जमा हुए.