मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:जिला मुख्यालय का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ आज भी स्त्री रोग विशेषज्ञ के लिए तरस रहा है. महिलाएं मजबूरी में इलाज के लिए सरकारी हॉस्पिटल को छोड़ कर प्राइवेट हॉस्पिटल की ओर रूख कर रही हैं. क्षेत्र की महिलाएं को अब इलाज के लिए प्राइवेट डॉक्टरों को मोटी फीस देनी पड़ रही है, क्योंकि स्त्री रोग विशेषज्ञ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ में ड्यूटी ज्वाइन नहीं कर पा रही है.
मनेन्द्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेडी डॉक्टर्स की कमी, इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल का रूख कर रही महिलाएं - Ledy doctors Shortage in MCB - LEDY DOCTORS SHORTAGE IN MCB
मनेन्द्रगढ़ जिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेडी डॉक्टरों की कमी के कारण महिलाएं प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए रूख कर रही हैं. इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री ने जल्द डॉक्टरों की कमी दूर करने की बात कही है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Apr 6, 2024, 9:00 PM IST
स्वास्थ्य मंत्री ने दिया डॉक्टरों की कमी दूर करने का आश्वासन: इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि, "अभी चुनाव से पहले हमने तीन डॉक्टरों को अप्वॉइंट किया था. इनमें सर्जन भी हैं. स्त्री रोग विशेषज्ञ भी है. सभी डॉक्टर हैं, लेकिन अभी किसी ने भी ज्वाइन नहीं किया है.बहुत जल्द ही डॉक्टरों की कमी पूरी होगी. ग्रामीण क्षेत्र, शहरी क्षेत्र,समुदाय स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की कमी है. उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि आने वाले समय में जो हॉस्पिटल है, उसे बहुत अच्छी सुविधा मिल सके."
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की हालत बदतर:एक ओर छत्तीसगढ़ सरकार स्वास्थ्य को लेकर गंभीरता दिखाते नजर आती है. वहीं, दूसरी और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में हालत बद से बदतर है. इधर, छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल कहते हैं कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा को लेकर हर स्तर पर छत्तीसगढ़ सरकार काम कर रही है. बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं सबको स्वास्थ्य सुविधा बेहतर से बेहतर उपलब्ध कराने का वादा स्वास्थ्य मंत्री कर रहे हैं. इस बीच मनेन्द्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों के डॉक्टर को कहीं और भेज दिया गया है. इससे बच्चों के इलाज में लोगों को परेशानी हो रही है. वहीं, दूसरी ओर एक स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भी अप्वॉइंट किया गया है, लेकिन वह भी ड्यूटी ज्वाइन नहीं कर रही है.