नई दिल्ली:आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस के लिए भारत के कप्तान रोहित शर्मा और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम मैदान पर आए और भारत ने टॉस जीतकर सात विकेट पर 176 रनों की पारी खेली. इस दौरान स्टेडियम के साथ भारत में भी लोगों का जो देखते ही बन रहा है.
इसी क्रम में गाजियाबाद में भी टी20 वर्ल्ड कप के लेकर विभिन्न जगहों पर रौनक दिखाई दी. दरअसल यहां क्रिकेट के दीवानों के लिए गाजियाबाद नगर निगम ने विशेष इंतजाम किए हैं. नगर निगम द्वारा शहर के कई स्थानों पर डिजिटल एलईडी स्क्रीन लगाई गई है. इसपर इंडिया और अफ्रीका के बीच होने वाले T20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच का लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-भारत ने बनाया टी20 वर्ल्ड कप फाइनल का सबसे बड़ा टोटल, विराट ने जड़ा शानदार अर्धशतक