जयपुर: एकात्म मानव दर्शन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान की ओर से बिरला सभागार में मंगलवार को दीनदयाल स्मृति व्याख्यान का आयोजन हुआ. जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, डॉ. प्रेमचंद बैरवा सहित कई मंत्री, विधायक आदि मौजूद रहे. कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार मुख्य वक्ता थे. उन्होंने 'वर्तमान वैचारिक परिदृश्य एवं चुनौतियां' विषय पर चर्चा की.
इस मौके पर एकात्म मानव दर्शन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान के अध्यक्ष डॉ. महेशचंद्र शर्मा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह, सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा, जयपुर शहर के पूर्व सांसद रामचरण बोहरा और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. अरुण कुमार ने कहा, हमारी आजादी की लड़ाई स्वाधीनता की लड़ाई थी. उस समय विदेश से पढ़कर आए लोगों में स्वदेशी का भाव नहीं था. इसलिए देश के विभाजन की कीमत पर आजादी स्वीकार की. जबकि कुछ ही समय पहले धर्म के आधार पर बंगाल के बंटवारे का हम विरोध कर चुके थे. उन्होंने यह भी कहा कि शक, हूण और कुषाणों को न केवल हमने परास्त किया, बल्कि उन्हें आत्मसात भी किया. अब आने वाले समय में एक बार फिर ऐसा होगा. देश इसके लिए तैयार है.
पहली पीढ़ी के राजनीतिक लोग आज शिखर पर : आरएसएस के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार ने अपने संबोधन में कहा, हमने पहले एक हजार साल तक संघर्ष किया. आज अपने देश की एक मजबूत अर्थव्यवस्था है. कोविड में भी हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत थी, क्योंकि हमारी अर्थव्यवस्था मैन्युप्लेटेड नहीं है. समाज और तंत्र के स्तर पर हम गुलामी की मानसिक से मुक्त हैं, लेकिन विचार के स्तर पर अभी बहुत काम करने की जरूरत है. भारत की पहचान हिंदुत्व के साथ स्थापित होती जा रही है. गांव से निकले पहली पीढ़ी के राजनीतिक लोग आज शिखर पर हैं. ये सामाजिक क्रांति है.
उन्होंने कहा, हमारा इस्लाम से संघर्ष अलग था. मंदिर ध्वस्त करना, माता-बहनों के साथ अत्याचार, लड़की-लड़कों का व्यापार, यह हमने पहले कभी नहीं देखा था. इस कालखंड में कई लोगों ने समझौते कर लिए. घूंघट-पर्दा, रात में शादी. ये हमारी परंपरा नहीं थी. इस दौर में हमारी संस्कृति नष्ट हो गई. हमारा राज्य और राजा भी हो सकता है. ये विचार ही खत्म हो गया था.
अंग्रेजों ने हमें अपनी जड़ों से काटा : उन्होंने कहा, फिर अंग्रेजी आक्रमण हुआ. पहले वो समझ नहीं पाए कि ये मुगल भारत की संस्कृति कैसे खत्म नहीं कर पाए. फिर अंग्रेजों ने अपनी शिक्षा शुरू की, जिसमें सिखाया गया कि आपके पिता, दादा मूर्ख हैं. सही वो है जो स्कूल में टीचर सीखा रहें हैं. पहले जातियां नहीं थीं, समुदाय थे. उन्होंने कहा कि आर्य बाहर से आए. सिर्फ 150-200 साल में अंग्रेजो ने हमें मूल से काट दिया. इससे पहले शक, हूण, कुषाण से राज्य की लड़ाई थी.