जयपुर: राजधानी जयपुर में मंगलवार शाम को एक प्लांट से गैस रिसाव से हड़कंप मच गया. गैस रिसाव होने से प्लांट और आसपास के इलाके में बर्फ सी सफेद चादर फैल गई. हालांकि, इस घटना पर समय रहते काबू पा लिया गया. फिलहाल, किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. यह घटना जयपुर के विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में रोड नंबर 18 पर स्थित अजमेरा गैस फिलिंग प्लांट की है, जहां टंकियों में कार्बन डाई ऑक्साइड गैस भरी जाती है.
इस घटना की जानकारी मिलने पर वीकेआई थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची. दमकल गाड़ियों को भी मौके पर बुलाया गया. समय रहते रिसाव पर काबू पाने से हादसा टल गया. नागरिक सुरक्षा (सिविल डिफेंस) के उप नियंत्रक अमित शर्मा ने बताया कि जयपुर के वीकेआई रोड नंबर 18 स्थित अजमेरा गैस फिलिंग प्लांट की यह घटना है. यहां एक टैंकर का वॉल्व टूटने से गैस प्लांट और आसपास के इलाके में फैल गई. इससे हड़कंप मच गया.
जयपुर में बड़ा हादसा टला (ETV Bharat Jaipur) रिसाव के बाद मची अफरा-तफरी : गैस रिसाव से प्लांट और आसपास के इलाके में बर्फ जैसी सफेद चादर फैल गई. मौके पर अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम ने वॉल्व को बंद किया. इसके बाद गैस का रिसाव रुका. इस दौरान दमकल और एम्बुलेंस भी मौके पर तैनात की गई. हालांकि, समय रहते इस घटना पर काबू पा लिया गया, लेकिन गैस फैलने से आसपास की इमारतों और गाड़ियों पर भी बर्फ जैसी सफेद चादर पसरी दिखी.
पढ़ें :भांकरोटा अग्निकांडः पीएम ने घटना पर जताया दुख, अमित शाह ने सीएम से की बात, चश्मदीदों ने बताया कैसा था मंजर - CNG TANKER BLAST
लगातार सामने आ रहे हैं ऐसे मामले : बीते दिनों जयपुर-अजमेर हाईवे पर भांकरोटा के पास एक ट्रक ने ज्वलनशील गैस से भरे टैंकर को टक्कर मार दी थी. इसके बाद भड़की आग ने कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया था. इस हादसे में 20 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद मीथेन गैस से भरा टैंकर भी पलट गया था. अब गैस फिलिंग प्लांट में रिसाव का मामला सामने आया है.