उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'गुजरात को सौंपा गया पूरा प्रदेश, सभी छोटे बड़े काम कर रही बाहर की कंपनी', धामी सरकार पर यशपाल आर्य का हमला - Yashpal Arya on Dhami government - YASHPAL ARYA ON DHAMI GOVERNMENT

Leader of Opposition Yashpal Arya, Yashpal Arya on crime incidents, Yashpal Arya surrounded Dhami government प्रदेश में हत्या, बलात्कार, लूट, डकैती जैसी घटनाओं पर कांग्रेस हमलावर है. आज नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने धामी सरकार को घेरा.

Etv Bharat
धामी सरकार पर यशपाल आर्य का हमला (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 5, 2024, 9:47 PM IST

Updated : Sep 5, 2024, 9:52 PM IST

धामी सरकार पर यशपाल आर्य का हमला (Etv Bharat)

रुद्रपुर: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने धामी सरकार पर पर जमकर हमला बोला है. यशपाल आर्य ने कहा कानून व्यवस्था से सरकार ने नियंत्रण खो चुकी है. यशपाल आर्य ने अवैध खनन के मामले में धामी सरकार को आड़े हाथों लिया है. यशपाल आर्य ने कहा उत्तराखंड में आज सभी छोटे बड़े सभी काम बाहर की कंपनी कर रही है. एसा लगता धामी सरकार ने प्रदेश को गुजरात को सौंप दिया है.

उधम सिंह नगर मुख्यालय पहुंचे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल माला से स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार को घेरते हुए कहा की सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है. सरकार से अपेक्षा करना बेईमानी होगी. उन्होंने कहा की आज उत्तराखंड में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश भर में हत्या, सामूहिक बलात्कार, बलात्कार, लूट, डकैती जैसी घटनाएं आम हो गई हैं. उन्होंने कहा सरकार कानून व्यवस्था पर अपना नियंत्रण खो चुकी है. उन्होंने कहा की खनन माफियाओं को सरकार संरक्षण दे रही है. उन्होंने कहा की हम कल्पना कर रहे थे सरकार मेट्रो ट्रेन लाएगी लेकिन सरकार मेट्रो वाइन लाई है, लेकिन जनता सब समझती ह.

यशपाल आर्य ने कहा प्रदेश आपदा से ग्रस्त है. पहाड़ से लेकर मैदान आपदा की मार झेल रहा है. जोशीमठ में एक हजार करोड़ देने की बात सरकार ने की थी, लेकिन न उनको मुआवजा मिला और न ही विस्थापन किया गया है. कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां गांव के गांव तबाह हो चुके हैं, लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धारी हुई है. उन्होंने कहा स्मार्ट सिटी के नाम पर पीठ थपथपाने वाली सरकार के सामने देहरादून शहर जलमग्न हो गया है. सड़कें बदहाल हैं. विकास पूरी तरह से रुक चुका है. उन्होंने कहा आज प्रदेश में प्रत्येक काम बाहर की कंपनियों को दिया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा गुजरात को यह पूरा प्रदेश सौंप दिया गया है.

पढ़ें-नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आपदा प्रबंधन को लेकर धामी सरकार को घेरा,कहा- जिसका डर था वही हुआ - Heavy rain in Uttarakhand

Last Updated : Sep 5, 2024, 9:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details