शिमला: हिमाचल की सुक्खू सरकार दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर बिलासपुर में समारोह का आयोजन कर रही है. समारोह की तैयारी जोरों पर चल रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को इसके लिए निमंत्रण भेजे जाएंगे. वहीं, आज बीजेपी ने शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुक्खू सरकार के दो साल के कार्यकाल पर तंज कसा है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि, 'सरकार बिलासपुर में जश्न मनाने जा रही है, लेकिन कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह और प्रतिभा सिंह को इसकी जानकारी तक नहीं है. इसका मतलब है कि सरकार और संगठन में तालमेल नहीं है. सुक्खू होली लॉज (पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का पैतृक आवास) को निपटाने में लगे हुए है. दो साल का कार्यकाल सुक्खू सरकार का निराशाजनक रहा है. विकास कार्य ठप्प पड़े हैं. 'हिमाचल फॉर सेल' सरकार ने शुरू कर दिया है. पर्यटन विकास निगम के होटलों को बेचने की सरकार साजिश रच रही है और दिल्ली में हिमाचल भवन की कुर्की की नौबत आ गई है.'
जयराम ठाकुर ने कहा कि,'कांग्रेस सरकार ने एक भी गारंटी पूरी नहीं की है. फिर किस बात का जश्न सुक्खू सरकार मनाने जा रही है. क्या राज्यसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में हार का जश्न कांग्रेस सरकार मनाने जा रही है. दो साल के कार्यकाल में सुक्खू सरकार ने हिमाचल को 20 साल पीछे धकेल दिया है. प्रदेश की सबसे निकम्मी सरकार सुक्खू सरकार साबित हुई है. महाराष्ट्र और हरियाणा में सीएम सुक्खू ने झूठ बोला, लेकिन लोगों ने उन पर विश्वास नहीं किया. हिमाचल प्रदेश में गलतियां कांग्रेस सरकार करती है और दोष विपक्ष को दिया जा रहा है.'